आगरा। महंत दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी पुरुष अंडर-25 बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 दिसंबर तक गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज में किया जा रहा है। जिसकी विजेता टीम को 75 हजार रुपये, उपविजेता को 50 हजार तथा तीसरे स्थान वाली टीम को 30 हजाररुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
जिसके लिये आगरा जनपद की टीम के ट्रायल 24 नवंबर को अपराह्न तीन बजे से और मंडलीय टीम के लिये ट्रायल 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे से एकलव्य स्टेडियम में होंगे। इच्छुक खिलाड़ी बास्केटबाल कोच मनीष वर्मा के मो. न. 9411809590 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने विज्ञप्ति में दी।
