आगरा, 22 जून। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर वैकमेट एवं एम्पावर फाउंडेशन और नगर निगम आगरा के द्वारा सफाई मित्रों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जोनल आफिस लोहामंडी पर किया गया। इस दौरान तीस सफाई मित्रों को नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के अलावा हेल्थ एंड सेफ़्टी की जानकारी दी गई। सभी सफाई मित्रों को इस दौरान सेफ्टी किट का भी वितरण किया गया।
इस संबंध में एम्पावर संस्था के सेंटर मैनेजर विवेक शर्मा ने बताया कि इस साल संस्था की ओर से तीस सफाई मित्रों को प्रशिक्षित किया गया जबकि अगली बार डेढ़ सौ सफाई मित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनहोंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सफाई मित्रों को सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जेैसे अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्वि योजना के अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना की भी जानकारी देकर लाभ उठाने की अपील की गई। इस दौरान उन्हें गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग बन में रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने के अलावा सफाई करते समय ग्लब्स, जूते, मास्क आदि पहन कर काम करने पर भी जोर दिया गया जिससे कूड़ा आदि के उठाते समय उससे निकलने वाली गैस व अन्य हानिकारक चीजों से वे प्रभावित न हों। सुरक्षा किट के रुप में सफाई मित्रों को जूते, ग्लब्स, मास्क, टी शर्ट और डायरी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण,विशिष्ट अतिथि के रुप में जेडएसओ राजीव बालियान के साथ स्वच्छ भारत मिशन के कृष्णकांत पांडेय, एसएफआई जितेंद्र गौतम, वैकमेट इंडिया लिमिटेड से कंपनी सचिव अंबरीश द्विवेदी के अलावा शिव प्रकाश पांडेय अंकित जैन आदि भी उपस्थित रहे।
वर्जन——-
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि आगरा शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में लाने के लिए नगर निगम स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। लक्ष्य प्राप्ति तक इस तरह के अभियान सतत जारी रहेंगे।