यूपी के कासगंज में दर्दनाक हादसा, स्कूल की ईको कार और बस की टक्कर, एक की मौत, सात बच्चे घायल

State's

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कासगंज में स्कूल की ईको कार और बस के बीच टक्कर हुई है। इस हादसे में ईको चालक की मौत हो गई है, जबकि सात बच्चे घायल हो गए हैं। तीन घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया है। जबकि चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, हादसा कासगंज-सलेमपुर मार्ग पर गोयती के पास हुआ हुआ है। यहां जय देवी विद्या स्कूल तोलकपुर के स्कूल वाहन ईको कार और गेंदा देवी इंटर कॉलेज सलेमपुर बीबी स्कूल की बस के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में ईको चालक विमल पुत्र वीरेंद्र की मौत हो गई।

वहीं ईको कार सवार छात्र अंशु पुत्र पुष्पेंद्र, सजन पुत्र जोगेंद्र सिंह, आदेश पुत्र पुष्पेंद्र, पवन पुत्र जोगिंदर, आदित्य पुत्र हरेंद्र, विकास पुत्र पुष्पेंद्र और संजना पुत्री मुनेश के साथ शिक्षिका संजना पत्नी मुनेश घायल हो गईं। घायलों को तत्काल भी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय कासगंज लाया गया है। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के घरवाले भी अस्पताल पहुंच गए।

Compiled by up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *