हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसी जनपद हाथरस में मंगलवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। एक कंटेनर और टाटा मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। करीब तेरह लोग घायल भी हुए हैं। इनमें छह की हालत नाजुक बताई गई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर घायलों को समुचित उपचार देने के निर्देश दिए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
यह हादसा सिकंदरा रोड पर जैतपुर गांव के पास दोपहर दो बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली चंदपा के गांव कुम्हरई के निवासी 20 लोग और उनके रिश्तेदार टाटा मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के गांव नगला इमलिया निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग देखने के लिए जा रहे थे। गांव जैतपुर के पास कंटेनर ने टाटा मैजिक में सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा मैजिक कई पलटी मारते हुए खड्डे में जा गिरी। टाटा मैजिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और लोग उछलकर सड़क पर गिर गए।
आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
हाथरस के जिलाधिकारी राहुल पांडे ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मौके पर छह लोगों की मौत हुई, एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा। तेरह लोग घायल हैं। छह घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। सात का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.