आगरा: धूप हो या बरसात या फिर भीषण गर्मी यातायात पुलिस हमेशा अपने कर्तव्य का पालन के लिए 24 घण्टे सातों दिन तत्पर रहती है । ऐसे में अगर बात ट्रैफिक पुलिस की की जाए तो हर कठिन परिस्थितियों में चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाती नजर आती है । सड़क पर जाम लगा हो या अतिक्रमण की वजह से सड़क ब्लॉक हो जाये ट्रैफिक पुलिस धूप, ठंड बरसात में हमेशा चौराहों पर कई विषम परिस्थितियों में अपना फर्ज निभाती नजर आती है।
शनिवार को ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल द्वारा ट्रैफिक पुलिस लाइन कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सरहानीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम और कार्य
यातयात निरीक्षक संजीव गौतम– सिकंदरा क्षेत्र में मेट्रो निर्माण कार्य कर दौरान सुगम यातायात सुचारु रूप से बनाते हुए अवैध रूप से खड़ी 475 बसों का चालान किया गया ।
यातयात निरीक्षण प्रणीत कुमार शुक्ल- सावन के पवित्र महीने में शहर के प्रमुख शिव मंदिरों पर जाने वाले कावड़ियों के मार्ग पर सुगम यातायात व्यवस्था के साथ पर्किंग व्यवस्था बनाई रखी गई साथ ही लाउड हेडर के माध्यम से यातायात व्यवस्था को बनाये रखा गया।
यातायात उपनिरीक्षक अनुज देओल– शहर के व्यस्ततम चौराहे हरीपर्वत,फूल सैयद, सिकंदरा पर 590 वाहन चालको के चालान काटे गए। श्रवण माह में कुबेरपुर कट, दक्षिणी बाईपास और रमाडा कट पर डायवर्जन का सकुशल संचालन किया गया।
यातायात उपनिरीक्षक सुनील कुमार– सेंट पीटर्स कॉलेज, मिल्टन पब्लिक स्कूल, सेंट जोहन्स आदि स्कूलों पर छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडिट को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक संकेत, हेलमेट और सीट बेल्ट के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही विभिन्न स्कूलों में पोस्टर्ज़ बैनर, पेम्पलेट और हेलमेट का वितरण कर यातायात जागरूक अभियान को चलाया गया।
मुख्य आरक्षी अनिल कुमार- यातायात कार्यालय में नियुक्ति के दौरान सभी त्योडीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवालहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई जिसके फलस्वरूप सभी त्योहार सकुशल सम्पन्न हुए।
महिला आरक्षी प्रीति- शहर के एमजी रोड पर चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान हरीपर्वत चौराहा और सेंट जोहन्स चौराहे पर रोजाना 10 घंटो की ड्यूटी कर यातायात व्यवस्था को सकुशल बनाये रखा।
रिपोर्टर- लवी किशोर