व्यापारियों ने हर्ष और उल्लास के साथ खेली फूलों की होली

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

अगरा, 19 मार्च। लुहारगली व्यापार समिति का होली मिलन समारोह रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ ।इसमें फूलों और चंदन की होली के साथ ही हर्ष और उल्लास के अनेक रंग दिखाई दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल रहे।आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल भी समस्त कार्यकारिणी के साथ मौजूद रहे। अतिथियों ने कहा कि होली के दिन हमें अपने अंदर रंगीनता, जीवन की प्रकृति को बचाने का इरादा और धार्मिक भावनाओं को मजबूती से रखने की प्रेरणा मिलती है। हमें इन रंगों को पूरे समाज में फैलाने पर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा कि होली का हर रंग एक विशेष संदेश देता है। एक ऐसा संदेश जो हमें आपसी गले शिकवे दूर कर भाईचारा और सौहार्द बनाए रखना सिखाता है। संचालन महामंत्री संजीव अग्रवाल ने किया। इनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल कुमार जैन, राकेश बंसल, राजेंद्र प्रसाद जैन, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, अतुल बंसल, कन्हैया लाल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रवि अग्रवाल,अमित अग्रवाल,अमित जैन,ऋषभ जैन के साथ ही विपिन गोयल, अनुज गुप्ता,ऋषि अग्रवाल, सुमित गुप्ता,संजय अरोरा,प्रदीप गोयल,प्रबल गोयल,बंटी बरुआ,राम अनिमेष शर्मा,इशांत गुप्ता,नितिन गुप्ताके साथ अन्य लोग भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *