आगरा। ताजमहल के पांच सौ मीटर क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियां रोकने के न्यायालय के आदेश के संबंध में ताजगंज क्षेत्र के व्यापारी और पर्यटन एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी रविवार को केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल से उनके आवास पर जाकर मिले। उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट का है। इसलिए इस संंबंध में राहत भी न्यायालय ही दे सकता है।
ताजगंज क्षेत्र से सैकड़ों लोग आज पुरानी मंडी चौराहे पर एकत्रित होकर केंद्रीय मंत्री के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मांग की कि आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई के लिए 17 अक्टूबर की तारीख दी गयी है। जिसको आगे बढ़वाया जाए। इस पर श्री बघेल ने कहा कि वे इस संबंध में एडीए के अधिकारियों से वार्ता करेंगे। कोशिश करेंगे कि कुछ समय की मौहमत मिल जाए। इसके बाद दुकानदारों ने कहा कि उन्हें सुप्रीमकोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए एक सरकारी वकील मिल जाए तो बड़ी मेहरबानी होगी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने असहमति जतायी। उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय का है तो वहीं से इसमें राहत मिल सकती है।
ताजगंज क्षेत्र के व्यापारी दुकानें आदि व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर मंत्री से मिलने गये थे। दोपहर को वापस आने के बाद फिर दुकानें खोल लीं। इनके साथ व्यापारी संघ के अध्यक्ष रिंकू, होटल, रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान, तायरुद्दीन, डा. सुनील बघेल, सुरेद्र सिंह बघेल समेत ताजगंज क्षे्त्र के सैकड़ों व्यापारी थे। ज्ञातव्य है कि एडीए द्वारा सुप्रीमकोर्ट के आदेश केअनुपालन में कार्रवाई करने के लिए 17 अक्टूबर की तारीख निर्धारित कर दी है। इसको लेकर व्यापारी और दुकानदार परेशान हैं। वे भी मन बना रके हैं कि सुप्रीमकोर्आट जाकर वे अपना पक्ष रखेंगे। जिससे कि कुछ राहत मिल सके।