कृषि यन्त्रों पर अनुदान हेतु टोकन/प्री बुकिंग विभागीय वेबसाइट के माध्यम से की जायेगी

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 5 अप्रैल।  उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त किसान भाइयो को अवगत कराया है कि कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश (अभियंत्रण अनुभाग) कृष भवन, लखनऊ द्वारा प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू (सी0आर0एम0) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अवशेष कृषि यन्त्रों के लक्ष्यों के सापेक्ष कृषि यन्त्रों पर अनुदान हेतु दिनांक 06-04-2023 को मध्यान्ह 12 बजे से टोकन/प्री बुकिंग विभागीय वेबसाइट के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने बताया है कि जनपद के इच्छुक कृषक टोकन बुक कर योजना का लाभ ले सकते है।

कलेक्ट्रेट परिसर में जलपान, नीबू, पानी, फलचाट, सर्दियों में कॉफी ठेका तथा वाहन पार्किंग के संयुक्त ठेके की नीलामी 10 को

आगरा, 5 अप्रैल।  नगर मजिस्ट्रेट/नीलाम अधिकारी ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की अवधि के लिये कलेक्ट्रेट परिसर, आगरा में जलपान, नीबू, पानी, फलचाट, सर्दियों में कॉफी ठेका तथा वाहन पार्किंग के संयुक्त ठेके की नीलामी दिनांक 10.04.2023 को सायं 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में की जायेगी। उक्त नीलामी की शर्तों आदि की जानकारी नजारत अनुभाग कलेक्ट्रेट में किसी भी कार्य दिवस में की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *