राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंच गई है. यूपी में इस यात्रा का ये दूसरा दिन है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी इसमें हिस्सा लेंगे. वो रायबरेली में इस यात्रा में शामिल होंगे.
वाराणसी में राहुल गांधी ने कहा, “देश में आज दो सबसे बड़े मुद्दे हैं- बेरोज़गारी और महंगाई. आज दो हिन्दुस्तान बन गए हैं- एक अरबपतियों का, दूसरा ग़रीबों का. देश के बड़े-बड़े मीडिया संस्थान अदानी और अंबानी के हैं. ये लोग किसान, मज़दूर, ग़रीबों को नहीं दिखाते. 24 घंटा केवल नरेंद्र मोदी को दिखाते हैं.”
बिहार से ये यात्रा शुक्रवार को यूपी के चंदौली पहुंची थी. वाराणसी में राहुल गांधी की इस यात्रा में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय और दूसरे प्रमुख कांग्रेस नेता शामिल हुए, राहुल गांधी और कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने गदौली इलाके का दौर किया. राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन किए.
वाराणसी में इस यात्रा अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल और सिराथु से समाजवादी पार्टी के विधायक ने भी हिस्सा लिया.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी.
मणिपुर से शुरू हुई ये यात्रा मुंबई में ख़त्म होगी. इसके तहत राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 67 हज़ार किलोमीटर की यात्रा करेंगे.
-एजेंसी