खन्दौली में जल भराव की समस्या के निस्तारण हेतु डीएम ने पहुंचकर लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा.22.11.2024/आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी तहसील एत्मादपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम खन्दौली में जल भराव की समस्या के निस्तारण हेतु स्वयं पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ग्राम खन्दौली में एनएएचआई द्वारा नव निर्मित नाले का निरीक्षण स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि राष्ट्रीय राज मार्ग के दोनों तरफ नाला बनाया गया है, परन्तु नाले में सीवरेज इत्यादि का पानी इकट्ठा है और राष्ट्रीय राज मार्ग के एक तरफ नाले के ऊपर भी दूषित जल एकत्रित मिला, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिस पर एनएएचआई के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस नाले की निकासी व यमुना एक्सप्रेस-वे के बरसाती नाले में करने हेतु कार्यवाही की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जाकर यमुना एक्सप्रेस-वे के नाले का अवलोकन किया गया। जिस पर उन्होंने पाया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के बरसाती नाले की क्षमता कम है, जिससे समस्या का निस्तारण नहीं हो पायेगा, अतः उन्होंने तत्काल उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को निर्देश दिए कि जल निकासी के लिए उपयुक्त स्थान बतायें, जिस पर उप जिलाधिकारी ने बताया कि पास ही एक शंकरा का तालाब तथा दूसरा मई ग्राम में एक तालाब है, जिसमें जल निकासी की जा सकती है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर अधिशासीय अधिकारी लो0नि0वि0 को निर्देश दिए गये कि दोनों स्थानों का सर्वे कराते हुए जिस स्थान की दूरी के अनुसार लागत कम हो तथा स्थाई निस्तारण हो सके। उसका आगणन बनाया जाए, जिसमें यह भी ध्यान रखा जाए कि नाले का पानी उचित मात्रा में चिन्हित स्थान पर पहुंच सके। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी खन्दौली को निर्देश दिए गये कि उप जिलाधिकारी एत्मादपुर से समन्वय कर सर्वे के उपरान्त चिन्हित तालाब की भूमि का चिन्हांकन कराते हुए उसमें नरेगा से खुदाई कराई जाए तथा चैम्बर के माध्यम से उसको सिंचाई हेतु उपयुक्त बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी एत्मादपुर, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0, अधिशासी अभियंता एनएएचआई, तहसीलदार एत्मादपुर एवं खण्ड विकास अधिकारी खन्दौली सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *