आगरा, 28 जनवरी। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मंगलवार को देवरी रोड और कमला नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों के सामने टिनशेड लगाकर किये गये अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करा दिया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा। इस दौरान हजारों रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।
देवरी रोड कोटली बगीची क्षेत्र में दुकानदारों के द्वारा किये गये अतिक्रमण की शिकायतें नगर निगम प्रशासन से की जा रहीं थी। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्रवाई के निर्देेश दिये थे। मंगलवार को जोनल अधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम ने कोटली बगीची में कार्रवाई करते हुए दुकानों के आगे पाइप आदि लगाकर लगाये गये टिनशेड को ध्वस्त करा दिया। दुकानों के आगे लगाई गयीं ठेल धकेलों को हटवाते हुए गंदगी करने पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। सेवला रोड पर सड़क किनारे स्थित झोंपड़ीनुमा जूस और परचूनी की दुकानों को ध्वस्त कराया गया। इसके बाद कमला नगर सेंट्रल बैंक रोड पर प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए पार्क के पास से अतिक्रमण हटवाये। डस्टविन न रखने पर यहां ठेल धकेल वालों से साढ़े आठ सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। संजय पैलेस में पार्किंग पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले दुकानदारों को मंगलवार को भी पार्किंग से कब्जा हटवाने की चेतावनी दी गयी। चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते पार्किंग पर किये गये अतिक्रमण को न हटाया गया तो नगर निगम कार्रवाई कर अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए सामान आदि को जब्त कर लेगा।
