आगरा, 7 दिसंबर। नगर निगम प्रवर्तन दल ने आज शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बल्केश्वर में हनुमान चौक तक दो दर्जन से अधिक दुकानों के आगे लगाये गये टिनशेड हटवा दिये। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
स्थानीय नागरिकों के द्वारा लगातार इस बात की शिकायत की रही थी कि बल्केश्वर में हनुमान चौक तक सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानों के आगे टिनशेड लगाने के बाद सामान रखकर दुकानदारों ने फुटपाथों पर पूरी रह से कब्जा कर लिया है। इससे जहां मार्केट में जाम के हालात बने रहते है। वहीं नाले आदि की सफाई में भी दिक्कतें आ रही हैं। जानकारी पर आज नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम प्रवर्तन प्रभारी और जेडएसओ आशुतोष के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा और कार्रवाई प्रारंभ की। अचानक की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई का विरोध करते हुए दुकानदारों का कहना था कि कार्रवाई से पूर्व उन्हें जानकारी नहीं दी गई। दुकानदारों के विरोध को दरकिनार करते हुए निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई जारी रखते हुए दो दर्जन से अधिक दुकानों के सामने लगाये गये टिनशेड और तिरपालों के अलावा तखतों को ध्वस्त करते हुए फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों से चार हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। इसके बाद घटिया पर अभियान चलाकर ठेल ढकेल हटवाते हुए एक दुकानदार द्वारा पॉलीथिन का उपयोग करते पाये जाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।