*राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा के तीन खिलाड़ियों का चयन *

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। डिस्ट्रिक्ट के ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव देवेन्द्र सिंह की सूचना अनुसार दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 13 से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही 39वीं सब जूनियर क्योरुगी व 14वीं सब जूनियर पुमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे चयनित खिलाड़ियों में एंजिल थापा, चिराग वर्मा, एवं कार्तिक भदौरिया ये तीनों खिलाड़ी वर्तमान में आगरा के खंदारी स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में शिक्षा प्राप्त करते हैं इन्हे यह उपलब्धि नवंबर 2025 में लखनऊ स्थित के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपने अद्वितीय प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त हुई है ।
आगरा के मनोज सिंह को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम का कोच नियुक्त किया गया है । इस उपलब्धि पर ऑल सेंट्स स्कूल के संस्थापक त्रिलोक सिंह राना एवं निदेशिका प्रतिमा राना ने कोच मनोज सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं अथक प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की अपेक्षा के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित किया जाना ही अपने आप में एक उपलब्धि है साथ ही विश्वास जताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भी कोच मनोज सिंह के प्रभावी प्रशिक्षण एवं दिशा-निर्देशन में चयनित प्रतिभागी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे । इस अवसर पर प्रो वाइस चेयरमैन युवराज सिंह राना ने कोच मनोज सिंह एवं उनके दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के अद्वितीय प्रदर्शन अपेक्षा रखते हुए शुभकामनाएँ दीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *