एटा(आगरा)। रिजोर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने फिरोजाबाद के बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल एक ने इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। तीनों शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। रविवार रात 10 बजे फिरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गडरिया निवासी 35 वर्षीय सुखराम रिजोर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय स्थित रिश्तेदारी में फतेह सिंह की बेटी के शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से वापस घर जा रहे थे। उनके साथ दोस्त गांव के ही 30 वर्षीय योगेश कुमार तथा 40 वर्षीय सोनेलाल भी थे। जैसे ही उनकी बाइक रिजोर थाना क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड स्थित निधौली खुर्द के पास डीपीएस पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे कि तभी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसा होते ही बाइक सवार तीनों दोस्त इधर-उधर जा गिरे।
हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब तक घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भिजवा पाती, तब तक योगेश कुमार और सोनेलाल ने दम तोड़ दिया। घायल सुखराम की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। रिजोर के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मृतक योगेश कुमार के भाई वीरेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।