बांग्लादेश में हजारों रोहिंग्या ने किया उग्र प्रदर्शन, UNHCR की टीम पर पथराव

Business Career/Jobs Cover Story Crime Entertainment Exclusive Health INTERNATIONAL Life Style National Politics Press Release Religion/ Spirituality/ Culture SPORTS State's अन्तर्द्वन्द स्थानीय समाचार

ढाका। बांग्लादेश के चक्रवात तूफान संभावित इलाके में बसाए गए हजारों रोहिंग्या मुसलमानों ने यहां की खराब हालत को लेकर आज उग्र प्रदर्शन किया। दिसंबर से अब तक बांग्लेदश में 18 हजार रोहिंग्या मुसलमानों को कॉक्स बाजार से भाषणचार द्वीप पर शिफ्ट किया जा चुका है। कॉक्स बाजार से यहां करीब 1 लाख लोगों को लाए जाने की योजना है, जहां अभी करीब 850,000 लोग बेकार और तंग कैंपों में रह रहे हैं।
म्यांमार से 2017 में लाखों रोहिंग्या बांग्लादेश पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार को प्रदर्शन में करीब 4 हजार लोग शामिल थे। यह प्रदर्शन यूनाटेड नेशंस रिफ्यूजी एजेंसी (UNHCR) अधिकारियों के निरीक्षण के समय किया गया।
स्थानीय पुलिस अधिकारी आलमगीर हुसैन ने एएफपी को बताया, ”जैसे ही आज UNHCR के प्रतिनिधि हेलिकॉप्टर से उतरे, रोहिंग्याओं ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने पत्थरबाजी करके वेयरहाउसेज के शीशे तोड़ दिए। उनका कहना है कि वे यहां नहीं रहना चाहते हैं।”
एक रोहिंग्या ने पुष्टि की कि जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें उस इमारत में जाने से रोका जहां UNHCR के अधिकारी थे तो उन्होंने पत्थर चलाए।
-एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *