आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (दो अक्तूबर) तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत रविवार को वार्ड 19 स्थित डिफेंस स्टेट फेस वन पार्क में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां एक हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने हाथों में हाथ डालकर मानव श्रृंखला बनाई और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।
इससे पहले बच्चों ने ग्वालियर रोड स्थित मधु नगर से एक रैली निकाली। रैली में बच्चों ने तख्तियां और बैनर लेकर लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। रैली के दौरान बच्चों के नारे और उत्साह देखकर स्थानीय लोग भी प्रभावित हुए और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने कहा कि बच्चों का उत्साह समाज के लिए प्रेरणादायक है और आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण देने का मार्ग प्रशस्त करता है। इस अवसर पर टेलेंट टेंपल, त्रिवेनी बाल निकेतन और लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने गीत, नारे और समूह गतिविधियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि “स्वच्छ भारत ही सशक्त भारत का आधार है।”