तृतीय आगरा ताज ओपन नेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिताः उत्तर प्रदेश दोनों वर्गों में ओवरआल विजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, उत्तर प्रदेश के मास्टर पंकज शर्मा, माधव गौतम व मितुल सिंघल ने जीते स्वर्ण पदक

आगरा। सिकंदरा स्थित डॉ. एम पी एस वर्ल्ड स्कूल के ऑडिटोरियम हॉल में खेली गई तृतीय आगरा ताज ओपन नेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के फाइट एवं पूमसे बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो टीम ने 31 स्वर्ण, 17 रजत व 16 कांस्य पदक सहित कुल 64 पदकों के साथ ओवरऑल विजेता होने का गौरव हासिल किया । झारखंड टीम 3 स्वर्ण, 7 रजत व 12 कांस्य पदक सहित ओवरऑल उपविजेता रही,जबकि तृतीय स्थान पर आंध्र प्रदेश की टीम रही ।प्रतियोगिता सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर एवं सीनियर- बालक एवं बालिका- फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली गई।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के दिनेश गोयनका, जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा,विशिष्ट अतिथि डॉ एम पी एस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ राखी जैन,डीन एच एल गुप्ता, चंद्रशेखर, डॉ मुकेश रॉय,रोहन शर्मा व अश्वनी कुमार द्वारा विजेता टीमों को चमचमाता कप व विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक प्रदान किए गए। उपरोक्त अवसर पर आशीष जैन,नीतू सिंह,रुपेश अग्रवाल, सादिक आलम, वकील, सनी कुमार आदि उपस्थित थे । प्रतियोगिता के निर्णायकों में राष्ट्रीय निर्णायक अमर बोहरी,पवन कुमार यादव,करन वर्मा, मृत्युंजय कुमार,आलोक कुमार,मनोज कुमार पाल,निखिल अग्रवाल व प्रगति रस्तोगी ने सराहनीय कार्य किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-

स्वर्ण पदक विजेता
बालक पूमसे:-
मास्टर पंकज शर्मा, सरदार अजय पाल सिंह,संतोष कुमार सिंह,उदय शर्मा,प्रदीप गौर,सुदर्शन देबनाथ।
बालिका पूमसे:-स्वाती शुक्ला व गौरांशी कटारा।
स्वर्ण पदक विजेता
बालक फाइट :-
माधव गौतम,आरव अग्रवाल,अक्षय चौधरी,कुणाल साहू,प्रज्वल कुमार,वत्सल श्रीवास्तव,मितांशु पाल,मितुल सिंघल,कार्तिक शर्मा,सर्वज्ञ पांडेय,श्रेष्ठ,आदर्श कुमार वर्मा,सुभ बिसारिया,युवराज,सौद ख़ान,आलोक सोनी,माधव प्रताप सिंह,नरोत्तम,संचित सिंह,सुदर्शन देबनाथ व संतोष कुमार सिंह ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *