फिट इण्डिया मिशन के अंतर्गत स्टेडियम में विभिन्न कार्यक्रम होंगे

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 5 मार्च। भारतीय खेल प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार फिट इण्डिया मिशन के अर्न्तगत दिनांक 03 से 09 मार्च, 2025 तक मनाये जाने के निर्देश दिये गये जिसके अर्न्तगत निम्नानुसार कार्यक्रम एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम जागरा के मुख्य मंच पर सांय-4.00 बजे से आयोजित किये जायेगें।

SELF DEFENCE & MARTIAL ARTS TRAINING PROGRAM,

रघुनाथ यादव ताइल्याण्ड प्रशिक्षक

07.03.2025

 

SESSIONS ON DIET & NUTRITION

हरदीप सिंह, पावरलिफ्टिंग प्रशिक्षक

WOMEN’ WALKATHONS/MARATHONS

सुश्री कल्पना चौधरी, एथलेटिक्स प्रशिक्षिका

MENTAL HEALTH & WELLNESS

क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी संजय शर्मा

08.03.2025

YOGA SESSION AND DEBATES FITNESS CHALLENGES/AEROBICS/ZUMBA

श्रीमती सुमन, तलवारबाजी

09.03.2025

CYCLING  SPORTS

हार्दिक पालीवाल, टेबिल टेनिस प्रशिक्षक एवं

अनुज कपूर बैडमिन्टन प्रशिक्षक।

प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन एवं प्रमाण-पत्र के लिए फिट इण्डिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। यह जानकारी  क्षेत्रीय कीडा अधिकारी संजय शर्मा ने दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *