आगरा, 5 फरवरी। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को दिव्यांग खिलाड़ियों का जज्बा और जोश देखने लायक था। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा-2023 में दिव्यांगों ने दिखा दिया कि वे किसी से कम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा में दिव्यांगों के खेलों को भी शामिल किया गया है। कबड्डी स्पर्धा में दिव्यांगों की रेड और पकड़ पर उपस्थित लोगों ने तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। दिव्यांगों ने एथेलेटिक्स में भी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
दिव्यांगों के खेलों के अलावा बॉक्सिंग, खो-खो, शूटिंग, ताइक्वांडो और पावर लिफ्टिंग स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि दिव्यांगों को अपने मन से कमतर होने की भावना नहीं आने देनी चाहिए। हार और जीत मन से होती है। दिव्यांग उन सामान्य लोगों से अच्छे हैं जो मन से कमजोर हैं खिलाड़ी आधे-अधूरे मन से कोई काम नहीं करें। संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता है जैसा हम सोचते हैं, वैसा ही बनते हैं। उन्होंने कहा कि कोई खिलाड़ी एक दिन में बड़ा नहीं बनता। इसके लिए सालों की मेहनत व लगन होती है। दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने-जाने का व्यय भी सांसद ने दिया।
प्रतियोगिता के दौरान केन्द्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, उत्तर क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, प्रशान्त पौनिया, उत्तम सिंह काका, अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी रतन सिंह भदौरिया, ठाकुर विरेन्द्र बहोरन प्रधान, जिला ऑलेम्पिक संघ के अध्यक्ष हरी सिंह यादव, बिल्लू चौहान, उपनिदेशक युवा कल्याण आदित्य कुमार, आर.एस.ओ. सुनील चन्द जोशी, सतेन्द्र यादव, मनीष कुमार दिवाकर, रीनेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।
दिव्यांग दौड़ स्पर्धा में ग्रुप ‘ए’ में सतीश राजपुत ने प्रथम, रमेश चन्द ने द्वितीय, अवधेश वे तृतीय, ग्रुप ‘बी’ में मोनू शर्मा ने प्रथम, योगेश कुमार ने द्वितीय, राजवीर ने तृतीय, ग्रुप ‘सी’ में कबीर खान प्रथम, राजू ने द्वितीय, विजय राजपूत ने तृतीय, ग्रुप ‘डी’ में बबलू ने प्रथम, पदम दिवाकर ने द्वितीय तथा अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया दिव्यांग महिला गोला फेंक प्रतियोगिता में राधा ने प्रथम, हाशमी ने द्वितीय तथा पिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिव्यांग पुरुष कबड्डी में ब्लॉक वाह की टीम विजेता व फतेहाबाद की टीम उपविजेता रही। दिव्यांग महिला रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में बिजौली विजेता तथा बरौली अहीर उपविजेता की टीमें रहीं। दिव्यांग पुरुष की रस्साकस्सी प्रतियोगिता में अछनेरा विजेता तथा फतेहाबाद उपविजेता रहा।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालिका व बालक दोनों वर्गों में प्रतिभागियों ने दम-खम दिखाया। प्रतियोगिता में चालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेताओं में चेतन शर्मा, संभव शर्मा, अनमोल रोहित तोमर, लोकेन्द्र कुमार, विष्णु राठौर, प्रथम बघेल, दीपक यादव शामिल रहे आयुष, रुपेश, सूरज, अभय कुमार, मोनिश, अंबर कुशवाह, गौरव सिंह, नरेश कुमार बघेल को रजत पदक मिला आदर्श भविष्य देवराज दिवाकर, गौरव, आख, पवन, कुलदीप, सूरज यादव, रितिक चौहान, राजकुमार,अनिल कुमार, अनुपम यादव, आयुष सिंह, आशीष कुमार, सौरभ रावत कांस्य पदक हासिल किया। बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक रिधिमा चाहर, अनुराधा, रिद्धि, वैष्णवी, शताक्षी, महक, आसमा कुर्ती विजेता रहे। कन्स्किा लवी, अनुष्का, नम्रता, रितु, संजना कुमारी, रोशनी, शिखा को रजत पदक मिला। आकांक्षा, कामाक्षी, रितिका, अंशिका, चंचल, फिजा, निकिता, तृप्ति, श्रेया, राशि, मयंक कुमारी, मानवी, कनिष्का, शैली, अंजू, प्राची को कांस्य पदक मिला। निर्णायक की भूमिका में देवेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, परमेन्द्र स्वरूप, कुणाल राणा, मुनेन्द्र कुमार थे। अरविन्द कुमार, सनी कुमार, विकास सिंह, सौम्य रंजन, संदीप बघेल। मुक्केबाजी प्रतियोगिता में लगभग 100 मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल के कुल 24 मुकाबले खेले गये। बालिका वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में सोनम चाहर ने प्रथम, अंशिका कर्दम ने द्वितीय तथा दीक्षा सोनकर, अनुष्का सिंह ने तृतीय, 57 किलो भार वर्ग में नैना तोम ने प्रथम, निशा कुमारी ने द्वितीय तथा कल्पना, तनु जादौन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में 37 किलो भार वर्ग में हर्ष यादव ने प्रथम, तरूण तोमर ने द्वितीय तथा कुलदीप, अनिकेत कर्दम ने तृतीय, 40 किलो भार वर्ग में वंश मुद्रसानिया ने प्रथम, विपुल प्रताप ने द्वितीय तथा आलोक तोमर, पंकज तोमर ने तृतीय, 46 किलो भार वर्ग में अतुल कुमार ने प्रथम, विपुल प्रताप ने द्वितीय तथा देवांश, सौरभ ने तृतीय, 56 किलो भार वर्ग में सूर्या दुबे ने प्रथम, विनीत पराशर ने द्वितीय तथा आकाश राजपूत, अंकूर परिहार ने तृतीय, 63 किलो भार वर्ग में कबीर हरदेनिया ने प्रथम, सूर्याश प्रताप तोमर ने द्वितीय तथा सचिन कुमार, रवि कुमार ने तृतीय, 70 किलो भार वर्ग में शिवम तेंगुरिया ने प्रथम, जय प्रकाश शर्मा ने द्वितीय तथा आकाश यादव, आयुष पचौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। निर्णायकों के रूप में विपिन शाक्य, दीप नारायण, विजय प्रकाश, रोहित श्रीवास्तव, आशू कुमार, दीपक यादव, यतेन्द्र शर्मा, शिवम वर्मा, हरवीर धाकरे, धर्मेन्द्र फौजदार, राहित यादव आदि ने अपनी भूमिका निभायी। इस अवसर पर खेलों इंडिया यूथ गेम से वापस लौटे दीपक मिस्त्री का जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा अभिनंदन किया गया, इससे पहले उत्तर क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने परिचय प्राप्त किया।
खो-खो प्रतियोगित में बालिका वर्ग में यू.के. स्पोर्ट्स ने प्रथम तथा सब साइन स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में यू.के. स्पोर्ट्स की टीम विजेता तथा पी.के. स्पोर्ट्स बलहेरा टीम उपविजेता रही।
शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर 16 बालक वर्ग में शिवम चौधरी ने प्रथम, वंश चौहान ने द्वितीय, विवेक ने तृतीय 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइटअंडर 19 पुरुष वर्ग में सोनी वर जैन ने प्रथम, आर्यवर्धन ने द्वितीय, सुजेश यादव ने तृतीय, 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर 19 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में जोगेन्द्र सिंह चौहान ने प्रथम, ऋषभ प्रताप ने द्वितीय, प्रखर गोयल ने तृतीय, 10 मीटर एयर राइफल पाइप साइट अंडर 16 बालक वर्ग में यशवर्धन ने प्रथम, आदित्य में द्वितीय, 10 मीटर एयर राइफल पाइप साइट अंडर 19 बालक वर्ग में आदित्य चौहान ने प्रथम, जय राजावत ने द्वितीय, निकुंज बंसल ने तृतीय, 10 मीटर एयर राइफल वेबसाइट अंडर 19 वर्ष से अधिक बालक वर्ग में तरुण शर्मा ने प्रथम, उत्कर्ष धाकरे ने द्वितीय, विराट वर्मा ने तृतीय, 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर 16 बालिका वर्ग में खुशी चौधरी ने प्रथम, प्रगति अग्रवाल ने द्वितीय, 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर 19 बालिका वर्ग में स्नेहा चौहान ने प्रथम, अनुष्का मिश्रा ने द्वितीय, 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर 19 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग में तृप्ति कुशवाह ने प्रथम, परी मित्तल ने द्वितीय, 10 मीटर एयर राइफल 5 साइट अंडर 16 बालिका वर्ग में कमलप्रीत कौर ने प्रथम, 10 मीटर एयर राइफल पाइप साइट अंडर 19 बालिका वर्ग में शोभवी शर्मा ने प्रथम, 10 मीटर एयर राइफल पाइप साइट अंडर 19 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग में महक वर्मा ने प्रथम, 10 मीटर पिस्टल राइफल पाइप अंडर 16 बालक वर्ग में आरिफ खान ने प्रथम, शिवम शर्मा ने द्वितीय, प्रवीण कुमार ने तृतीय, 10 मीटर पिस्टल राइफल पाइप अंडर 19 जूनियर बालक वर्ग जुगल भारती ने प्रथम, वेदांत गर्ग ने द्वितीय, अरुण कुमार ने तृतीय 10 मीटर एयर पिस्टल 19 वर्ष से अधिक बालक वर्ग में हिमालय सिंह ने प्रथम, विक्की असवानी ने द्वितीय, तनुज गोयल ने तृतीय, 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 16 बालिका वर्ग में गार्गी सिंह ने प्रथम, कार्तिका सिंह ने द्वितीय, वैष्णवी सिंह ने तृतीय, 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 19 बालिका वर्ग में हनी ठेनुआ ने प्रथम, महक ने द्वितीय, 10 मीटर एयर पिस्टल 19 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग में रीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किये।
9 फरवरी को आयोजित होंगी प्रतियोगितायें
आगराः फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा के एथेलेटिक्स, कबड्डी और बॉलीवाल के फाइनल एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से होंगे पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।
होगा दिव्यांगों का सम्मेलन
आगराः सांसद राजकुमार चाहर ने घोषणा की कि जल्द ही दिव्यांगों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें विभाग के मंत्री को आमंत्रित किया जायेगा। इसके अलावा इसी माह में दिव्यांगों की बैठक आयोजित की जायेगी ।जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जिले के समस्त दिव्यांगों की कम्प्यूटराइज्ड सूची बनाने के लिए कहा है जिसमें उनके मोबाइल नम्बर भी अंकित किये जायेंगें।