आगरा, 10 अक्टूबर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया ने कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, लघु सिंचाई, नलकूप, विद्युत तथा अन्य संबंधित विभागों के उपस्थित अधिकारीगणों को गुणवत्तापूर्ण, मानकों के अनुरूप, शुचिता से कार्य करने को निर्देशित किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को नहरों की पटरियों का सुद्रणीकरण करने, सिल्ट सफाई, व्रक्षारोपण कराने तथा उक्त से संबंधित वीडियो, फोटो अपलोड करने, कृषि विभाग के अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों, नागरिकों के बीच प्रचारित प्रसारित कराने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों हेतु निर्धारित तय समय सीमा में विद्युत आपूर्ति दी जाए तथा प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है, पूर्ण स्टॉक रखा गया है, कृषक भाइयों को खाद बीज की कोई किल्लत न हो इसको सुनिश्चित करने हेतु समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण हैं। बैठक में बैराज से संबंधित अधिकारी उपस्थित नहीं थे उन्हें आगामी बैठक में उपस्थित होने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में नलकूप, जल निगम आदि विभागों की मौजूदगी न रहने पर उक्त की सूचना शासन को प्रेषित करने की संस्तुति की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।