
आगराः राधास्वामी मत के आदि केंद्र हजूरी भवन, पीपलमंडी के तृतीय आचार्य परम पुरुष पूरन धनी लाला जी महाराज का मंगलवार को विशाल एवं भव्य भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न नगरों से सत्संगियों का आगमन हुआ। उनका सैलाब पूरे दिन उमड़ता रहा।
हजूरी भवन, पीपलमंडी के विशाल केंद्र में लालाजी महाराज का यह 99 वां भंडारा था। जिसकी शुरुआत आज प्रातः सार वचन एवं प्रेम वाणी से शबदों का पाठ से हुआ। लालाजी महाराज की लिखी वाणी से वचन पढ़े गए। उसके बाद भोग लगाया गया।
वाणी और वचन में बताया गया कि आचार्य लालाजी महाराज दया और प्रेम की दात लुटाने वाले दाता दयाल थे। उनके द्वारा लिखे हुए वचन पढ़ कर आत्मीय शांति प्राप्त होती है। एक सत्संगी को परमार्थ संबंधी क्या आचरण करना चाहिए, वह सब उनकी लिखे वचनों में है। इसलिए लालाजी महाराज के प्रति सभी सत्संगियों में विशेष श्रद्धा है।
इस अवसर पर सत्संग, प्रवचन और भोग लगाने वालों में डा.सरन प्रसाद माथुर, डा.अतुल माथुर, विवेक माथुर, सुमिर, सरस, नवीन, दीपा, कविता माथुर, लीना, स्वांति माथुर आदि थे।
