विभिन्न समितियों एवं निजि उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर यूरिया 19359 मै० टन, डी०ए०पी० 7298 मै०टन, एन0पी0के0 14279 मै० टन मात्रा में है उपलब्ध
किसान भाई लागत कम व आय अधिक अर्जित करने के लिए मृदा में जैविक खाद का करें प्रयोग-जिला कृषि अधिकारी
आगरा. 28.09.2025/जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में सरसों की बुबाई का समय आ गया है, किसान भाई सरसों की उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों की बुवाई करें साथ ही किसी भी दुकान बीज खरीदने के समय दुकनदार से पक्का बिल अवश्य लें। बुवाई के समय संतुलित मात्रा में मृदा के स्वास्थ के अनुसार संस्तुत मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करें, संस्तुति से अधिक उर्वरक के प्रयोग से दिन प्रतिदिन मृदा की उर्वरा शक्ति क्षीण हो रही है और जो किसान भाई इस वर्ष रवी में आलू एवं गेहू की खेती करना चाहते है, वह अपने खेत में जैविक खाद का प्रयोग अभी से कर लें, जिससें मृदा में रसायनिक कार्बन की मात्रा बढ सकें जो मृदा में मौजूद सूक्ष्म जीवाणुओं को क्रियाशील करेंगा, बिना मृदा में रसायनिक कार्बन की मात्रा और सूक्ष्म जीवाणुओ के रासायनिक खाद जैसे DAP, UREA, NPKS, SSP, MOP का उपयोग पौधे नही कर पातें है, और उर्वरकों की हानि वाष्पीकरण एवं लीचिग के द्वारा हो जाती है, इसलिए मृदा में जैविक खाद का प्रयोग करें, जिससे लागत कम व आय अधिक अर्जित की जा सकें।
उन्होंने किसान भाईयों को आगे यह भी अवगत कराया है कि जनपद में उर्वरक की किसी भी प्रकार कोई कमी नही है, लगातार सहकारिता एवं निजि क्षेत्र की रैक जनपद में लग रही है, जिसका आवंटन एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। जनपद में सभी समितियों पर कृषकों को टोकन के आधार पर पारदर्शी तरीके से वितरण कराया जा रहा है। जिस किसान भाईयों को अभी बुवाई करनी हो वह अभी खाद प्राप्त करें, 10 अक्टूबर या उसके बाद बुबाई करने वाले कृषक अनावश्यक अभी से खाद का क्रय न करें, क्योंकि जनपद में लगातार उर्वरक आपूर्ति है। आज भी जनपद में विभिन्न समितियों एवं निजि उर्वरक विक्रेताओ के प्रतिष्ठान पर यूरिया 19359 मै० टन, डी०ए०पी० 7298 मै०टन, एन0पी0के0 14279 मै० टन मात्रा जनपद में उपलब्ध है।