आगरा, 13 दिसंबर। मां सरस्वती की कृपा से मैं आगरा के मंदिरों पर एक पुस्तक लिख रहा हूं, जो करीब-करीब पूरी हो चुकी है। आपसे निवेदन है कि आपकी जानकारी में कोई प्रमुख मंदिर हो, या आपके आसपास कोई प्रमुख मंदिर हो तो उसका फोटो और उसकी जानकारी मुझे शीघ्र लिख कर भेज दीजिए, आपकी बड़ी कृपा होगी। डिटेल न लिख पाएं तो मुझे फोन पर नोट करा दें, अथवा मंदिर या पुजारी का मोबाइल नंबर मुझे भेज दीजिए। कृपया देर न करें। धन्यवाद।
आदर्श नंदन गुप्ता, 9837069255, adarshnandan.agra@gmail.com फोटो ईमेल से भेजेंगे तो अच्छी क्वालिटी आएगी।