युवक ने मर चुकी प्रेमिका संग रचाई शादी, मांग में भरा सिंदूर फिर चिता को दी मुखाग्नि

State's

महराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले में एक ऐसी शादी हुई जिसमें पंडित जी उदास मन से जहां मंत्र पढ़ रहे थे, वहीं परिवार संग अन्य नाते-रिश्तेदार और लोग गमगीन थे. मंगलगीत की जगह महिलाएं करुण क्रंदन कर रही थीं. हर आंख से नम थी, आंसू बह रहे थे.

घटना महाराजगंज के निचलौल की है. यहां की युवती प्रियंका और युवक सन्नी मद्धेशिया का लंबे समय से अफेयर चल रहा था. परिवार वालों को जब इसके बारे में पता चला तो पहले विरोध हुआ लेकिन, फिर सभी लोग मान गए. दोनों की सगाई करके शादी की तारीख तय कर दी गई. पांच महीने बाद की तारीख तय थी.

घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं. मैरिज हाउस, टेंट-हलवाई सब बुक हो चुके थे. लेकिन, होनी को शायद कुछ और ही मंजूर था. रविवार को प्रियंका की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली. लेकिन, आत्महत्या क्यों की, इसका कारण कहीं से स्पष्ट नहीं हो रहा है.

मंगेतर प्रेमिका की असमय मौत से प्रेमी सन्नी आहत हो गया. दरअसल, सगाई के बाद सन्नी और प्रियंका की आंखों में ढेरों अरमान पल रहे थे. लेकिन, शादी से पहले प्रेमिका की सांसों की डोर टूट जाने से प्रेमी सन्नी की मानो जैसे दुनिया ही उजड़ गई.

फिर उसने जो फैसला लिया उसने सभी को हैरान कर दिया. जीते-जी जो अरमान वह पूरे नहीं कर सका उसे अब करने की उसने इच्छा जताई और परिवार वालों से बात की. कहा कि प्रियंका को वचन दिया था कि उसे अपनी दुल्हन बनाएगा. साथ रहने का वादा भले ही पूरा नहीं हो पाया. लेकिन, अंतिम विदाई में उसकी अर्थी सुहागन के रूप में ही उठेगी. प्रेमिका के शव से ही शादी करने का उसने प्रस्ताव दिया. यह सुनकर कुछ देर के लिए सभी लोग स्तब्ध हो गए लेकिन, दोनों के प्रेम को देखते हुए रोते-बिलखते परिजनों ने शव से शादी के लिए रजामंदी दे दी.

अंतिम संस्कार के लिए बुलाए गए पंडित जी शादी का मंत्र पढ़ने लगे. मंगलगीत की जगह महिलाएं बिलख रही थीं. वैदिक मंत्रों के बीच प्रेमी ने प्रेमिका की शव से शादी की. उसकी मांग में सिंदूर भरा. फिर सुहागन के रूप में युवती की अर्थी उठी. अंत्येष्टि स्थल पर पहुंच प्रेमी ने मुखाग्नि दी.

थानाध्यक्ष निचलौल, अखिलेश वर्मा ने कहा कि एक लड़की द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिवार को सौंप दिया गया. मौत के कारणों का पता अभी नही चल सका है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *