ओपन इण्टर रीज़नल समर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के विजेताओं को टी शर्ट प्रदान कर किया गया सम्मानित SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार July 25, 2023July 25, 2023L.S BaghelLeave a Comment on ओपन इण्टर रीज़नल समर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के विजेताओं को टी शर्ट प्रदान कर किया गया सम्मानित आगरा, 25 जुलाई। 11वी आगरा ओपन रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेताओं को स्वामीबाग स्कूल के मैदान पर टी-शर्ट्स प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह जानकारी जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव पंकज शर्मा ने दी।