आगरा।आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आगरा मथुरा फिरोजाबाद और मैनपुरी की टीमों ने प्रतिभाग़ किया। बालिका वर्ग में आगरा और मथुरा के बीच में 19 वर्ष बालिकाओं का मैच खेला जिसमें माथुरा को आगरा को एक शून्य से हराकर विजयश्री हासिल की ।14 वर्ष बालक मे मथुरा ने आगरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में माथुराने फिरोजाबाद को दो शून्य से हराकर विजयश्री हासिल की।17 वर्ष बालक में पहले मैच में आगरा ने मैनपुरी को और माथुरा ने फिरोजाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।और फाइनल में आगरा ने मथुरा को दो शून्य से हराकर विजयश्री हासिल की ।
19 वर्ष बालक में पहले मैच में आगरा ने फिरोजाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि माथुरा ने मैनपुरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में मथुरा ने आगरा को दो शून्य से हराकर विजयश्री हासिल की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक विद्यालयवी डी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजलि नाकरा ज्योति सोनी,और एनसी वेदिक इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गंगा सिंह ने किया। जबकि समापन अवसर के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉक्टर मुकेश चंद्र अग्रवाल क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ,मंडलीय पर्यवेक्षक डॉ अनिल वशिष्ठ डॉक्टर एस के सिंह ,सोमदेव सारस्वत, वीरेंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।इस अवसर पर संजय नेहरू , के पी सिंह , शाहतोश गौतम ,सौरव सिंह, रवि प्रकाश, प्रशांत शर्मा ,प्रभात तिवारी,मकरध्वज, ज्योति सोनीएवएन के बिंदु आदि उपस्थित थे। निर्णायक योगेश कुमार, जादू, मनीष थे।
