हरीपर्वत से सेंट जोन्स चौराहे के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर सड़क के चौड़ीकरण की कार्ययोजना मेट्रो की योजना के बाद की जाएगी

Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई संपन्न

आगरा. 3 जनवरी 2025. आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार द्वारा सर्वप्रथम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति प्रस्तुत की गयी। मण्डल में ऋण वितरण लक्ष्य से काफी कम रहा एवं मार्जिन मनी बहुत कम 24 प्रतिशत ही अवमुक्त की गयी। चारों जिलों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में फिरोजाबाद, मथुरा और फिरोजाबाद में भी ऋण वितरण की प्रगति कम रही है तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में मैनपुरी और मथुरा की प्रगति खराब रही। निर्देश दिए कि इसी जनवरी माह में ही प्रगति बढ़ाते हुए पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। वहीं एमओयू प्रस्तावित निवेश में अवगत कराया गया कि लगभग 1209 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं जिसमें से 541 जीबीसी के लिए तैयार हैं। विगत बैठक में दिए गये निर्देशानुसार यूपीसीडा, विकास प्राधिकरण, पर्यटन आदि विभागों से भी लगातार संपर्क कर सभी बड़े निवेशों को एमओयू में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।  निर्देश दिए गये कि आगामी 15 दिनों में सभी हस्ताक्षरित हुए एमओयू को फाइनल कराने का प्रयास किया जाए, इसके बाद चारों जनपदों की प्रत्येक श्रेणी में कितने एमओयू फाइनल हुए और कितने बाकी है, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

तत्पश्चात मंडलीय उद्योग बंधु समिति की पिछली बैठक में उद्योग बंधुओं द्वारा रखी गई समस्याओं और प्रकरण पर संबंधित को निस्तारण हेतु जो दिशा निर्देश दिए गए थे उसका मंडलायुक्त  द्वारा समीक्षा की गई। औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में चौकी के पास खड़ी गाडियों को हटवाने के संबंध में कृत कार्यवाही व अनुपालन आख्या तलब की, अवगत कराया गया कि सभी (लगभग 365) बड़े-छोटे वाहनों को पुलिस चौकी से हटाकर खंदौली स्थित डम्पिंग यार्ड में शिफ्ट कर दिए गये हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि भविष्य में भी वाहनों को चौकी के पास खड़ा न कर सीधे डंपिग यार्ड में शिफ्ट किया जाए।

यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सिकंदरा में ही पूर्व निर्मित स्टोर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान हेतु एनएचएआई और एडीए को संयुक्त रूप से पुनः निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट और निराकरण हेतु की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा साईट ए, बी और सी में नगर निगम द्वारा कराये गये कार्यों में से कुछ कार्यों में टूट-फूट होने की शिकायत पर पुनः मरम्मत व जीर्णोद्धार करने तथा पुलिस चौकी के पास पार्क में बाउण्ड्रीवाॅल का निर्माण करने के निर्देश दिए गये थे, अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि सभी कार्य पूर्ण करा दिया गया है। व्यापारियों द्वारा भी कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। हरीपर्वत से सेंट जोन्स चौराहे के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर सड़क के चौड़ीकरण में अवगत कराया गया कि एमजी रोड़ पर प्रस्तावित मैट्रो की कार्ययोजना का परीक्षण करने के उपरांत ही सड़क चौड़ीकरण का कार्ययोजना तैयार की जाएगी। निर्देश दिए गये कि पीडब्लूडी और मैट्रो विभाग संयुक्त रूप से परीक्षण कर सड़क चौड़ीकरण का आंगणक तैयार कर कार्यवाही करें।

नगर निगम द्वारा संपत्ति कर हेतु भेजे नोटिस व आपत्ति निस्तारण एवं टैक्स को लेकर पृथक से बैठक किए जाने के बावजूद कोई निराकरण नहीं हुआ जिसके बाद  नगर निगम अधिकारियों को तीनों औद्योगिक क्षेत्रों की अलग-अलग बैठक करने एवं व्यापारियों की समस्त समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। फाउण्ड्री नगर में पार्क हेतु छोड़ी गयी जमीन पर यूपीसीडा को सौन्दर्यीकरण हेतु कार्ययोजना बनाकर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में रेलवे लाइन पुलिया तक निर्मित नाले की जल निकासी प्रकरण में नगर निगम द्वारा कार्ययोजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है, सदन से स्वीकृत होने के उपरांत कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए।

फिरोजाबाद में ककरऊ कोठी से सिक्स लेन बाईपास तक रोड़ पर अंधेरा होने पर पीडब्लूडी और फिरोजाबाद नगर निगम को संयुक्त निरीक्षण कर विद्युत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। फिरोजाबाद जलेसर मार्ग के चौड़ीकरण, आरसीसी नाली निर्माण का कार्य दो माह में पूर्ण कराने तथा विद्युत पोल शिफ्टिंग किए जाने के निर्देश दिए। गलीचा बिराई प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत जनवरी माह में प्रशिक्षण शुरू कराये जाने के निर्देश दिए।

निवेश मित्र पोर्टल के अन्तर्गत लंम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। उद्योग से संबंधित आगरा में 4, फिरोजाबाद में 5, मैनपुरी में 6 और मथुरा में 7 प्रकरण ऐसे हैं जो निर्धारित समय उपरांत लंबित हैं। समीक्षा करने के बाद मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग निर्धारित समय सीमा के अन्दर ही प्रकरणों का संज्ञान लेकर उसका निराकरण करने का प्रयास करें। भविष्य में किसी भी प्रकरण के निस्तारण में देरी नहीं की जाए। बैठक के अंत में फिरोजाबाद औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा विभाग द्वारा टैक्स लिए जाने के बावजूद नगर निगम द्वारा टैक्स चुकाने का नोटिस भेजने की समस्या व्यापारियों द्वारा उठायी गयी। उक्त प्रकरण की जांच करते हुए अगली बैठक में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *