आगरा, 19 अप्रैल। ऑल इंडिया ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की टीम का तीसरा स्थान आने पर कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने टीम के सभी खिलाडि़यों को बुधवार को अपने केंप कार्यालय पर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति महोदया ने टीम के सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभ कामनाएं दीं। साथ ही आगे भी इसी तरह खेल को बढ़ावा देने और जीतकर आगरा के इस विवि का नाम रोशन करने को कहा।
ऑल इंडिया विश्वविद्यालय ग्रेपलिंग खेल स्पर्धा चैंपियनशिप मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित हुई थी ।इस प्रतियोगिता में आगरा विश्वविद्यालय ग्रेपलिंग की टीम ने 9 मेडल प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। जिसमें 3 गोल्ड , 2 सिल्वर ,और 4 ब्रॉन्ज लेकर पदक शामिल हैं। सम्मान समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ,परीक्षा नियंत्रक , ओ पी सिंह, प्रो मोहम्मद अरशद अध्यक्ष खेलकूद परिषद, खेलकूद निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद डॉ अखिलेश चन्द्र सक्सेना ,डॉ उरदेव सिंह तोमर डॉ महेश फौजदार डॉक्टर मदन मोहन शर्मा डॉक्टर जयदीप शर्मा, डॉक्टर सिद्दूजा चौहान ,रवि शंकर वर्मा ,डॉ गिरीश दिवाकर, श्रीमती भावना अग्रे , नीरज जौहरी डॉ निशात हुसैन के अलावा विश्व विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी गण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सम्मान समारोह का संचालन डा.जयदीप शर्मा ने किया।