धुरंधर: भारतीय सिनेमा में एक्शन की नई परिभाषा लिखने को तैयार

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): हिंदी सिनेमा में एक्शन का स्वरूप तेजी से बदल रहा है और इस बदलाव की अगुवाई कर रही है धुरंधर—एक ऐसी फिल्म जिसने भारतीय एक्शन फिल्मनिर्माण के ढांचे को बिल्कुल नए सिरे से परिभाषित कर दिया है। जहां आमतौर पर एक फिल्म एक ही एक्शन डायरेक्टर की दृष्टि पर आधारित होती है, वहीं धुरंधर ने इस परंपरा को तोड़ते हुए चार अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों—एजाज़ गुलाब, सी-यंग ओह, यानिक बेन और रामज़ान बुलुत—की तकनीकी महारत को एक ही प्लेटफॉर्म पर समाहित किया है।

चारों विशेषज्ञों की शैली, दृष्टि और तकनीक भले ही अलग-अलग हों, लेकिन लक्ष्य एक है—दर्शकों को ऐसा एक्शन अनुभव देना जिसे वे सिर्फ देखें नहीं, बल्कि अपनी नसों में महसूस करें। फिल्म में विस्तृत आउटडोर स्टंट्स, हाई-स्पीड वाहन कोलिज़न, कोरियाई शैली का क्लोज़-कॉम्बैट, यूरोपियन पार्कौर, और तुर्की-स्कूल का रियलिस्टिक क्लोज़-क्वार्टर फाइट डिज़ाइन—हर फ्रेम में एक नया अंदाज़ पेश करता है।

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसी दमदार स्टारकास्ट और निर्देशक आदित्य धर की विज़न मिलकर इस फिल्म को हाई-वोल्टेज सिनेमाई अनुभव में तब्दील करते हैं। खास बात यह है कि चारों एक्शन डायरेक्टर्स की शैलियां किसी टकराव के बजाय एक-दूसरे को पूरक बनाती हैं और हर एक्शन ब्लॉक को अपना अलग रंग देती हैं।

भारतीय स्टाइल के प्रैक्टिकल स्टंट्स के लिए मशहूर एजाज़ गुलाब की कमान में बनी यह फिल्म जियो स्टूडियोज़ और बी62 स्टूडियोज़ का संयुक्त प्रोजेक्ट है।

5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने जा रही धुरंधर एक्शन प्रेमियों के लिए सिर्फ एक नई फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *