पेट्रोल पम्प संचालकों को नोटिस व जारी होंगे निर्देश, शासनादेश का करना होगा शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित, बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर होगी कड़ी कार्यवाही, प्रभावी मॉनीटरिंग के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, सम्बन्धित विभागों को शहर में प्रभावी गड्ढा मुक्ति अभियान चलाने के दिए निर्देश, सम्बन्धित की तय की जायेगी जिम्मेदारी।
ग्वालियर रोड व एनएच-19 पर नालों के ऊपर निर्माण, अतिक्रमण करने वालों को 15 दिन में अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश, तत्पश्चात अतिक्रमण मुक्ति का चलेगा विशेष अभियान।
आगरा-30.08.2025/आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि ओवरस्पीडिंग, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग, गलत दिशा में वाहन चलाना, बिना सीटबेल्ट व बिना हेलमेट के वाहन चलाना आदि दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण बनते हैं, जिसमें पाया गया है कि जिन चालकों ने हेलमेट का प्रयोग किया था, वहां दुर्घटना में मृत्यु की सम्भावना कम पाई गई, शासन द्वारा जनहितकारी तथा सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु/गम्भीर चोटों को घटाने के उद्देश्य से 01 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल‘ का विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने सभी पेट्रोल पम्प के संचालकों को नोटिस व निर्देश जारी करने तथा कड़ाई से शासनादेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर कड़ी कार्यवाही करने व इस हेतु प्रभावी मॉनीटरिंग के सम्बन्धित को निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने शहर के मार्गों पर गड्ढा मुक्ति अभियान को शिथिलता से लागू करने पर सम्बन्धित विभागों से कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी गड्ढों को तत्काल भरने व बरसात के मौसम समाप्ति के तत्काल बाद पूर्ण सड़क निर्माण करने व सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि ग्वालियर रोड व एनएच-19 पर पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत द्वारा बनाये गये नालों के ऊपर स्थाई व पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है, जिलाधिकारी महोदय ने अतिक्रमण करने वालों को 15 दिन में अतिक्रमण हटाये जाने हेतु नोटिस जारी करने, अनुपालन न होने पर पक्के निर्माण तोड़ने व प्रभावी अतिक्रमण मुक्ति का विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि एमजी रोड पर मैट्रो निर्माण कार्य से मार्ग संकरा है तथा एमजी रोड पर स्थित पेट्रोल पम्पों द्वारा गलत दिशा से आ रहे वाहनों को भी पेट्रोल दिया जा रहा है, जो हादसे का कारण बनता है, जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित पेट्रोल पम्पों को नोटिस देने तथा इस पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि तुलनात्मक रूप से माह जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक 323 तथा जनवरी 2025 से जुलाई 2025 तक 449 मृतकों की संख्या रही है, जिसमें 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, एक्सप्रेस-वे पर 21, नेशनल हाइवे पर 108 मृत्यु, स्टेट हाइवे पर 26 मृत्यु, एमडीआर पर-44 तथा ओडीआर पर 224 मृत्यु सर्वाधिक, वीआर पर 26 कुल 449 मृतकों की संख्या रही। बैठक में बताया गया कि डेवलेपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस(आईआरएडी) के अनुसार जनपद में माह जुलाई में 78 एक्सीडेंट की घटनाएं दर्ज की गई।
बैठक में बताया गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा शासनादेश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना के समय घायलों को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने, मदद करने पर उस व्यक्ति को रू0 25 हजार का ईनाम दिया जायेगा, सम्बन्धित की पहचान गुप्त रखी जायेगी तथा पुलिस द्वारा उससे कोई भी अनावश्यक पूछताछ नहीं की जायेगी।
बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन आलोक अग्रवाल, ललित कुमार, आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राघवेन्द्र सिंह वर्मा, बीएसए जितेन्द्र कुमार गौड़, जिला आबकारी अधिकारी श्री कृष्णपाल यादव सहित एनएचएआई तथा विद्यालयों के प्रबन्ध समिति के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।