आगरा में गूंजेगा हिंदुत्व का शंखनाद, 25 जनवरी को विजय नगर और कमला नगर में ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ की धूम

Press Release

आगरा। हिंदू समाज में जागरण, संगठन और संस्कारों को मजबूत करने के उद्देश्य से शहर के विजय नगर और कमला नगर क्षेत्रों में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। पंच परिवर्तन के संदेश के साथ होने वाले इन आयोजनों को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। मंगलवार को विजय नगर में सम्मेलन के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया, वहीं कमला नगर में लोगों को आमंत्रित करने के लिए भव्य आमंत्रण यात्रा निकाली गई।

विजय नगर में पोस्टर विमोचन, 25 जनवरी को होगा सम्मेलन

विजय नगर हिंदू सम्मेलन समिति की ओर से राधाकृष्ण मंदिर परिसर में सम्मेलन के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। समिति अध्यक्ष छोटेलाल बंसल ने बताया कि 25 जनवरी को न्यू विजय नगर कॉलोनी चौराहे पर होने वाला यह सम्मेलन धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति समाज की चेतना को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि विजय नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इसमें सहभागिता करेंगे।

आयोजन सचिव आलोक आर्य ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज में हिंदुत्व के जागरण के माध्यम से जाति, वर्ग और भाषा आधारित भेदभाव को कम करना तथा एक सच्चरित्र और संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 23 जनवरी को विजय नगर क्षेत्र में विशाल वाहन रैली भी निकाली जाएगी।

सम्मेलन में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों से प्रतिष्ठित वक्ता मार्गदर्शन देंगे। इनमें ब्रह्मकुमारी राज बहन, वृंदावन से रसराज दास महाराज, बिहाराधीश से भंते धम्म बोधि थैरो, गुरुद्वारा गुरु का ताल से संत प्रीतम सिंह और क्षेत्रीय कार्यवाहक प्रमोद शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे।

समिति उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल और संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि सम्मेलन में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को जनभागीदारी का उदाहरण बनाने के लिए क्षेत्रवासियों को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से आमंत्रण दिए जा रहे हैं।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पार्षद ऋषभ गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय तोषनीवाल, उपमा गुप्ता, नितिन गोयल, नरेश चुग, सत्यवती गुप्ता, ललितेश गुप्ता, मनोज शर्मा, समीर चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, राजकुमार, नितिन गुप्ता, अशोक अग्रवाल, सुशील शर्मा सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

कमला नगर में आमंत्रण रैली, सत्यम पार्क में होगा आयोजन

कमला नगर हिंदू सम्मेलन समिति की ओर से सनातन संस्कृति के मूल्यों को सुदृढ़ करने और सामाजिक समरसता का संदेश देने के उद्देश्य से सम्मेलन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आम जन को जोड़ने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर से भव्य आमंत्रण रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने भगवा ध्वज दिखाकर किया।

आयोजन सचिव मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि 25 जनवरी को कमला नगर के सत्यम पार्क में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय कथा मर्मज्ञ मृदुलकांत शास्त्री, मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक बड़े दिनेश और विशिष्ट अतिथि साध्वी बृजकिशोरी धर्म, संस्कृति, राष्ट्र और समाज से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।

पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से संत-महात्मा, विद्वान वक्ता और समाज के प्रबुद्धजन युवाओं को संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 22 जनवरी को भूमि पूजन, 23 जनवरी को वाहन रैली और 25 जनवरी को मुख्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

आमंत्रण रैली ने पूरे कमला नगर क्षेत्र में भ्रमण कर नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। इस दौरान नंदी महाजन, श्रीभगवान, राजीव नागरानी, बिजेंद्र सिंह चौहान, अनिल अग्रवाल, अम्बुज भरद्वाज, मोहित, नीरज, श्रुति, मीरा, सीमा, सोनिया, मोहिनी, श्वेता, रश्मि, शकुन और निधि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *