
—–के सी ड्रेन पर आरसीसी डालने से एमजी रोड पर अवरुद्ध हुई जल निकासी
—— जल निकासी को नगर निगम ने आर सी सी तोड़ कर नालियों को खोलना शुरू किया
आगरा। एमजी रोड पर मेट्रो रेल कारपोरेशन की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मेट्रो निर्माण के दौरान के सी ड्रेन को आरसीसी से ढक दिया गया है, जिससे अब बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति बन रही है। इससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से शिकायत की है कि पानी निकलने का कोई रास्ता न होने के कारण सड़कें तालाब बन जाती हैं, जिससे दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। सर्वाधिक खराब स्थिति संजय प्लेस पी एल पैलेस के सामने है।
केसी ड्रेन, जो एमजी रोड सहित आसपास के इलाकों की जल निकासी की मुख्य व्यवस्था है, उसे मेट्रो परियोजना के दौरान सड़क चौड़ी करने के उद्देश्य से पूरी तरह से आरसीसी से भर दिया गया। इसके चलते जल प्रवाह रुक गया और थोड़ी सी बारिश में ही इलाके में पानी भरने लगा। इस अदूरदर्शिता का खामियाजा अब स्थानीय नागरिकों को उठाना पड़ रहा है।
जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम की टीम ने आरसीसी को तोड़ने का काम प्रारंभ कर दिया है, ताकि ड्रेन को फिर से सक्रिय किया जा सके। साथ ही सड़क किनारे बनी नालियों की भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बारिश के पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके।
—-नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन:—-
“मेट्रो परियोजना के अंतर्गत कुछ जगहों पर निर्माण कार्य के दौरान जल निकासी की मूल संरचना को बाधित किया गया है। इस वजह से जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है। हमने तत्काल प्रभाव से आरसीसी को हटाने और नालियों की सफाई का निर्देश दिया है। नागरिकों की सुविधा सर्वोपरि है, और हम सुनिश्चित करेंगे कि बरसात में कोई असुविधा न हो।”
