एकलव्य स्टेडियम के शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा

Exclusive SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 22 नवंबर। एकलव्य स्टेडियम स्थित शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के प्रयास तेज किये जा रहे हैं।  इसके लिये जिला राइफल शूटिंग एसोसिएशन तथा स्टेडियम प्रशासन द्वारा प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। शूटिंग रेज को विस्तार किया जाएगा। बुधवार को सुबह क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, उत्तर प्रदेश राइफल शूटिंग फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट डा. अशोक रैना, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने स्टेडियम स्थित शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया। तभी इसका विस्तार समेत अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गयी।
इसमें कहा गया है कि पहले तो शूटिंग रेंज को बड़ा किया जाएगा। जिसमें नजदीक स्थित वालीबाल मैदान को हटाकर शूटिंग रेंज का विस्तारीकरण कराया जाएगा। इसके लिये जिला स्तर से प्रयास किये जाएंगे। इसके साथ ही शासन स्तर से तथा जनप्रतिनिधियों से  भी मदद ली जाएगी। जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनकर तैयार करने में मदद मिलेगी। बड़े रेंज पर  कम से कम स्कूल स्तर की राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की जा सकेंगी। आरएसओ सुनाील जोशी से आगरा राइफल एसोसिएशन के विशिष्ट पदाधिकारी डा. रैना ने प्रस्ताव बनवाने को कहा है। जिससे कि इस दिशा में कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सके। वहीं शूटिंह रेंज में कुछ विकास कार्य तो फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान द्वारा कराये गये हैं। शूटिंग रेज के आसपास मिट्टी डलवायी गयी है। घास को हराभरा कराने के प्रयास किये गये हैं। इसके अलावा कुछ फूल वाले पौधे लगाये जाने पर सहमति जतायी गयी है। जिससे कि शूटिंग रेंज अंदर से देखने में सुंदर लगे। इसके साथ ही प्रकाश की उचित व्यवस्था के लिये भी प्रयास किये जा रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि आगरा के शूटिंग रेंज में नीचे 25 मीटर और ऊपर 10 मीटर पिस्टल के निशाने साधे जा सकते हैं। लेकिन जब बड़ी नेशनल लेबिल की चैंपियनशिप करायी जाएगी तो उसमें तो एक साथ बहुत सारे शूटर निशाना साधते हैं। इसलिये शूूटिंग रेंज बड़ी होनी चाहिए। अब इसी दिशा में प्रयास तेज किये जा रहे हैं। जिससे कि आगरा में शूटिंग के नेशनल आदि कंप्टीशन कराये जा सकें।  वहीं डा. रैना ने कहा है कि स्टेडियम प्रशासन द्वारा एक प्रस्ताव तैयार कराया जाए। जिससे कि शूटरों के पास एक होमगार्ड की तैनाती करायी जा सके। यह सुरक्षाकर्मी देखेगा कि कहीं कोई घटना या दुर्घटना न हो जाए।
वैसे भी आगरा में शूटिंग खेल को लेकर अब स्कूल स्तर पर भी प्रयास किये जा रहे हैं। अब कई स्कूलों में भी शूटिंग कंप्टीशन कराये जाने लगे हैं। इनके लिये माध्यमिक और सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में शूटिंग चैंपियनशिप भी आयोजित करायी जाने लगी हैं। लेकिन एक बड़ी रेंज न हो पाने के कारण राज्य और राष्ट्रीय स्कूली लेबल की प्रतियोगिताएं ताजनगरी में नहीं हो पाती हैं। अगर यह स्टेडियम का शूटिंग रेंज बड़ा बन जाए तो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराया जाना संभव हो सकेगा। इससे खेल और खिलाडि़यों  को प्रोत्साहन भी मिलेगा। स्टेडियम की शूटिंग रेंज का उपयोग अभ्यास के लिये कम जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंसी लोगों से बंदूक, पिस्टल आदि चलवाकर जरूर देखी जाती है। जिसका बाकायदा शुल्क भी लाइसेंस धारकों से लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *