आगरा, 21 नवंबर। आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा एवं राजकीय आई०टी०आई० बल्केश्वर, आगरा के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आईटीआई, बल्केश्वर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, मेला प्रारम्भ होने से पूर्व मेले में प्रतिभाग करने हेतु आये हुए कम्पनियों के एच०आर० प्रतिनिधियों द्वारा उनकी कम्पनी में उपलब्ध रिक्तियों तथा रिक्तियों के सापेक्ष योग्यता वेतन आदि के बारे में विस्तार से बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया। श्री योगेन्द्र सिंह, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एवं शिशिक्षु द्वारा अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी गयी तथा मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त मेला प्रांगण में स्थित कक्षों में एच०आर० मैनेजरों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी। आज के इस वृहद रोजगार मेले में 07 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से प्रमुख कम्पनियाँ यथा- इनोविजन लि०, ग्रेविटी फैसिलिटी मैनेजमेंट, स्पैक्ट्रम टैलेन्ट मैनेजमेंट प्रा०लि०, अपटू स्किल, कार्पोरेशन, मैनपावर ग्रुप सर्विसेज प्रा०लि०, एच०डी०बी० आदि कंपनियां शामिल थी।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (सेवायोजन) आगरा चन्द्रचूड़ दुबे ने अपने सम्बोधन में सेवायोजन पोर्टल तथा सेवामित्र पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु सुविधाओं की जानकारी प्रदान की एवं इस रोजगार मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। सुश्री सुगन्धा जैन, प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा रोजगार मेले में आये हुए सभी नियोजकों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया। इस वृहद रोजगार मेले में कुल 446 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से अन्तिम रूप से 197 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट लिए गए। इस अवसर पर मनोज कुमार लोहिया, कार्यदेशक, बच्चू . सिंह, कार्यदेशक, धीरज श्रीवास्तव, कुलदीप शर्मा, तरूण शर्मा आदि स्टाफ उपस्थित रहे।