आगरा, 7 दिसंबर। नेहरु नगर में नाले पर बनाये गये पक्के रैंप नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त करा दिये। कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा रही।
आईजीआरएस पोर्टल पर संतोष प्रजापति के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि नेहरु नगर में कोठी नंबर एक से छह तक लोगों ने नाले पर रैंप बना लिये हैं। इससे नाले की सफाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। शिकायत के आधार पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने प्रवर्तन प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश जारी किये थे। आदेश के क्रम में कार्रवाई करते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम शनिवार को नेहरु नगर पहुंची और बुलडोजर के सहायता से पक्के रैंप को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान सुपरवाइजर रोहित सिंह और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता भी उपस्थित रहे।