स्ट्रेचर को पालकी बनाकर घूमते नजर आये मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल साहब, वीडियो हुआ वायरल

स्थानीय समाचार

शाहजहांपुर। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पानी भरा हुआ है औऱ शख्स स्ट्रेचर पर बैठ कर रास्ता पार करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं स्ट्रेचर को दो लोग खींचते नजर आ रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का बताया जा रहा है। यहां के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के कपड़े खराब न हो जाय इसलिए स्ट्रेचर को पालकी बनाकर घूमते नजर आ रहे है।

इतना ही नहीं उनके साथ चार सरकारी कर्मचारी प्रिंसिपल को स्ट्रेचर पर बैठाकर पानी से बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों के घुटनो तक पानी भरा हुआ नजर आ रहा है।

प्रिंसिपल साहब मरीज को ले जाने वाले स्ट्रेचर पर बैठकर पानी से बाहर आ रहे है। कोई उनको पहचान ना पाए इसलिए उन्होंने अपने चेहरे को तौलिये से ढका है। मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार यह मामला पंडित रामप्रसाद बिस्मिल राजकीय मेडिकल कॉलेज और प्रिंसिपल का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है।

Compiled by up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *