गुआना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली ने ताजमहल का दीदार किया, अभिभूत

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा,11 जनवरी।  कोआपरेटिव रिपब्लिक ऑफ गुआना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली ने बुधवार को ताजमहल को देखा।  ताज परिसर में पहुंचने पर पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति के स्वागत में मयूर नृत्य के साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कलाकारों द्वारा दी गई। विभिन्न स्थानों पर भी  राष्ट्रपति का ढोल, नगाड़ों से स्वागत किया गया।
राष्ट्रपति  को गाइड द्वारा ताजमहल के इतिहास,उसके पुरातात्विक महत्व, पच्चीकारी इत्यादि की जानकारी दी गई जिसे सुनकर वह अभिभूत नजर आए। ताज भ्रमण के समय जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस कमिश्नर प्रीतिन्दर सिंह, पुरातत्व अधीक्षण राजकुमार पटेल सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे। राष्ट्रपति के आने के पहले सुरक्षा की दृष्टि से वीआईपी रोड की दुकानें आदि बंद करा दी गयी थीं। गलियों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिये गये थे। सभी रास्ते रस्सी डालकर बंद कर दिये गये थे। जिससे कि वीवीआईपी के आगमन पर कोई व्यवधान न हो। उनके वापस लौटने के वक्त खेरिया मोड़ पर भयंकर जाम लग गया। लोग गलियों में होकर निकले तो वहां भी जाम लग गया। काफी देर बाद यह जाम खुल सका। शाम के समय इस क्षेत्र में वैसे भी जाम लग जाता है। आज तो वीवीआईपी के आगमन के चलते जाम और लंबा हो गया। हालांकि पुलिस कर्मी काफी देर तक जाम को खुलवाने में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *