गड्ढा मुक्ति अभियान औपचारिक मात्र बनकर रह गयाः लोक निर्माण मंत्री

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री  जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में जनपद आगरा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु प्रस्तावित कार्य योजनाएं एवं निर्माणाधीन कार्यों तथा गड्ढा मुक्ति अभियान की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई।जिसमें गड्ढा मुक्ति अभियान की समीक्षा की तथा बताया कि गड्ढा मुक्ति हेतु कार्य पूर्ण करने की सरकार द्वारा अब समय सीमा 30 नवम्बर तक कर दी गई है, लेकिन जनपद में अभी तक गड्ढा मुक्ति का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों की सड़कों को बहुत बुरी स्थिति में होना बताया तथा पेच वर्क का कार्य जहां भी हुआ है, वहां बहुत घटिया व गुणवत्ताहीन है। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि सड़कों हेतु बजट को आए एक वर्ष से ज्यादा हो गया लेकिन कार्य अभी कहीं 20 प्रतिशत कहीं 30 प्रतिशत ही हुआ है, गड्ढा मुक्ति हेतु सड़कों का चुनाव भी विभाग के अधिकारियों ने स्वयं मनमानापूर्ण किया है। इसमें जनप्रतिनिधियों की कोई राय, सुझाव भी नहीं लिया गया है न उन्हें किसी भी कार्य से अवगत कराया है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते। मंत्री  ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक से पूर्व भी मुझे कई नागरिकों द्वारा शिकायतें मिली है, गड्ढा मुक्ति अभियान पूर्णतः शिथिल, गुणवत्ताहीन तथा औपचारिक मात्र बनकर रह गया है।
उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सबकी जवाबदेही तय होगी कोई बख्शा नहीं जायेगा। गड्ढा मुक्ति के लिये धन की कोई कमी नहीं है, लेकित अधिकारी उसका अभी तक उपयोग नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने सड़कों के लिये तीन प्रकार की व्यवस्था बनाई है, जिसमें पेंच वर्क, विशेष मरम्मत व नवीनीकरण शामिल है।  मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अभी सुधार करने का समय है, गड्ढा मुक्ति हेतु तीन शिफ्ट में दिन-रात कार्य करके 30 नवम्बर तक लक्ष्य हासिल करना है। उन्होंने कहा कि आपके काम से जब जनप्रतिनिधि ही संतुष्ट नहीं है, इससे आपके काम के प्रति संवेदनशीलता का पता चलता है,  मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसकी गोपनीय जांच कराकर मुझे रिपोर्ट प्रेषित करें।  बैठक में विधानसभावार गड्ढा मुक्ति अभियान की समीक्षा की। फतेहपुरसीकरी विधानसभा की चौंमाशाहपुर मार्ग, फतेहपुरसीकरी से सिकरौंदा मार्ग तथा दूरा से राजस्थान सीमा तक मार्ग तथा कचौरा से अगनपुरा मार्ग की समीक्षा की, जिसमें पाया गया कि इन मार्गां का 20 प्रतिशत काम भी पूर्ण नहीं हुआ है, जबकि दिसम्बर 2021 में इनको स्वीकृति दी जा चुकी थी, इस पर मंत्री  ने गम्भीर नाराजगी व्यक्त कर लो0नि0वि0 के इस हेतु जिम्मेदार अधिकारियों की जांच करने व ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये। बैठक में अटल आवासीय विद्यालय, कौरई, फिरोजाबाद, फतेहाबाद, सैंया मार्ग पर गेट का निर्माण व प्रकाश व्यवस्था, जाजउ से नहर कोठी मार्ग पर स्थित तालाब पर रिटेनिंग वाल, अवंतीबाई चौराहा से रोहता नहर तक 6-लेन चौड़ीकरण, जगनेर बसेड़ी से देवरी मार्ग का नवीनीकरण, वीरईपुल से लादूखेड़ा मार्ग, कागारौल से धनौली मार्ग, देवरी-इरादतनगर सड़क की समीक्षा की तथा कार्य पूर्ण कर प्रगति रिपोर्ट देने को निर्देशित किया। देवरी-इरादतनगर सड़क जिसकी लम्बाई 20 किमी0 है, के निर्माण में 14 जूनियर इंजीनियर एक साथ लगे होने पर लो0नि0वि0 के चीफ इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाते हुए सड़क मार्ग में लगे इंजीनियरों की कटौती कर अन्य स्थानों पर कार्य पर लगाने को निर्देशित किया।
बैठक में सेतु निगम के कार्यों की भी समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि जनपद में 06 सेतु निर्माणधीन हैं, इनमें एन0एच0-2 पर हीरालाल प्याऊ से पनवारी मार्ग पर आगरा-पलवल रेल सेक्शन के रेल संपार संख्या-507 पर 02 लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण में परियोजना प्रबंधक श्री विक्रम सिंह की शिथिलता व लापरवाही पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में मा0 मंत्री महोदय ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जगह-जगह से शिकायत मिल रही हैं, धन की कोई कमी न होने पर भी ससमय कार्य पूर्ण नहीं किये जा रहें हैं, गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर गड्ढा मुक्ति अभियान को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूर्ण करें अन्यथा कार्यवाही के लिये तैयार रहें। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से गड्ढा मुक्ति अभियान का भौतिक निरीक्षण कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री ए मनिकन्डन,  राज्यसभा सदस्य  हरिद्वार दुबे, विधायकगण डा जीएस धर्मेंश, चौधरी बाबूलाल, श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह,  भगवान सिंह कुशवाहा, एम0एल0सी0  विजय शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष  गिर्राज कुशवाहा, नगर अध्यक्ष भानू महाजन, लोनिवि के चीफ अभियन्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *