पुलिस आयुक्त ने चला दी तबादला एक्सप्रेस, इतने थाना प्रभारी हो गए इधर से उधर

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 29 जनवरी। नवागत कप्तान जे. रविंद्रर गौड़ ने पदभार संभालने के बाद कुछ दिन थाना प्रभारियों की कार्यशैली देखी और फिर उसके बाद एक बड़ा फेरबदल कर दिया। पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्रर गौड़ ने थाना हरीपर्वत, लोहामंडी, कमला नगर, रकाबगंज, सदर सहित कई थानों में प्रभारी निरीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी इधर से उधर कर दिए तो चार थाना प्रभारी लाइन हाजिर किये गए हैं। पुलिस आयुक्त की इस कार्यवाही से हड़कंप है।

तबादले में सबसे पहला नाम एंटी रोमिंग व मिशन शक्ति की प्रभारी निरीक्षक शैली राणा का था। उन्हें थाना रकाबगंज प्रभारी बनाया गया है तो वहीं रकाबगंज प्रभारी रहे सुदामा लाल को थाना मंसुखपुरा भेजा गया है। शाहगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह को हरी पर्वत भेजा गया है।कमला नगर थाना प्रभारी आनंदवीर को जगदीशपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। हरी पर्वत थाने के अपराध निरीक्षक को कागारौल थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। थाना प्रभारी कागारौल अमित कुमार मान को थाना शाहगंज प्रभारी बनाया गया है। पीआरओ पुलिस आयुक्त धीमान सिंह को प्रभारी निरीक्षक जैतपुर बनाया गया है। प्रभारी सर्विलांस पुलिस आयुक्त सेल राकेश सिंह को प्रभारी फतेहाबाद बनाया गया है। थाना अध्यक्ष जगदीशपुरा कुशल पाल सिंह को लोहा मंडी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चौकी प्रभारी बुंदु कटरा को थाना अध्यक्ष पिनाहट बनाया गया है। चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर को कमला नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें कमला नगर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *