मुंबई। सिंगर-रैपर हनी सिंह और कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दिए, और उनकी ताज़ा पेशकश ‘फुर्र’ ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो गया और देखते-ही-देखते 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर चुका है। तेज़-तर्रार बीट्स, हनी सिंह की धमाकेदार रैपिंग और कपिल शर्मा की मज़ेदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने इसे साल का नया सुपरहिट पार्टी एंथम बना दिया है।
‘फुर्र’ की सफलता ने दर्शकों के बीच न सिर्फ जबरदस्त उत्साह पैदा किया है, बल्कि कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूँ 2’ को भी सुर्खियों में ला दिया है। फिल्म में कपिल के साथ मंजोत सिंह, आयशा ख़ान, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।
यह फ़िल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है, और ‘फुर्र’ के सुपरहिट होने के बाद इसके प्रति दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
-up18News
