विशाल मिश्रा के भावनात्मक गीत ‘क़ुबूल’ में इमरान हाशमी और यामी गौतम की ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने रच दिया जादू

Entertainment

जंगली म्यूज़िक (टाइम्स म्यूज़िक का एक अंग) के बैनर तले फिल्म हक़ का पहला गीत “क़ुबूल” आज आधिकारिक रूप से रिलीज़ हो गया है। इस गीत में इमरान हाशमी और यामी गौतम फिर अपनी शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। प्रसिद्ध संगीतकार विशाल मिश्रा, जो अपनी भावनात्मक और आत्मीय रचनाओं के लिए जाने जाते हैं, ने इस गीत के माध्यम से अपनी अब तक की सबसे दिल छू लेने वाली सिनेमाई धुनों में से एक प्रस्तुत की है।

‘क़ुबूल’ के माध्यम से विशाल मिश्रा ने हक़ की कहानी के भावनात्मक केंद्र को एक ऐसे संगीत में पिरोया है, जो बेहद अंतरंग, सच्चा और दिल को गहराई से स्पर्श करने वाला है। इस गीत का संगीत और भावनात्मक गहराई दर्शकों को एक संवेदनशील अनुभव प्रदान करती है, जो फिल्म के मूल सार से गहराई से जुड़ी हुई है।

कौशल किशोर द्वारा लिखित और अरमान ख़ान की भावपूर्ण आवाज़ में सजे गीत “क़ुबूल” के माध्यम से प्रेम की वह अभिव्यक्ति सामने आती है, जो खामोशी, नज़रों और तड़प में छिपी होती है। यह गीत न केवल दिल को छूता है, बल्कि उन अनकहे जज़्बातों को भी स्वर देता है जिन्हें शब्द नहीं मिलते। फिल्म हक़ का संगीतमय सफ़र यहीं नहीं रुकता — “दिल तोड़ गया तू” जैसे आगामी गीत और भी कई भावनात्मक पड़ाव लेकर आने वाले हैं, जो फिल्म की कहानी की भावनात्मक गहराइयों को और अधिक समृद्ध करते हैं।

इमरान हाशमी ने गीत के बारे में कहा, “जब कोई गीत फिल्म की आत्मा बन जाए, तो वह अपने आप एक जादू रचता है। ‘क़ुबूल’ में वही जादू है। विशाल ने एक ऐसी धुन तैयार की है, जो पूरी तरह से भावनाओं से सराबोर है और हमारे किरदारों की कहानी को दिल से बयां करती है।”

यामी गौतम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “क़ुबूल’ एक ऐसा दुर्लभ गीत है जो शब्दों की नहीं, खामोश निगाहों, अधूरे जज़्बातों और भीतरी हलचलों की भाषा बोलता है। यह मेरे किरदार की भावनाओं का आईना है — उसकी नाज़ुकता, उसकी ताक़त और उसका प्रेम। इस पर परफॉर्म करना सिर्फ अभिनय नहीं था, यह मेरे लिए एक भीतरी तूफ़ान को जीने जैसा था।”

संगीतकार विशाल मिश्रा ने कहा, “फिल्म ‘हक़’ का संगीत पूरी तरह से भावनाओं और भारतीय रागों की शक्ति पर आधारित है। ‘क़ुबूल’ मेरे लिए प्रेम की एक सच्ची और गहराई से भरी अभिव्यक्ति है, जिसमें भारतीयता की मिठास और आधुनिकता की संवेदना साथ चलती है। मैं चाहता था कि यह गीत शुद्ध, आत्मीय और सिनेमाई लगे — ऐसा कि यह बिना कुछ कहे भी किरदारों के दिल की बात कह दे।”

मंदार ठाकुर, सीईओ, टाइम्स म्यूज़िक / जंगली म्यूज़िक ने कहा, “हम ‘हक़’ का यह पहला गीत ‘क़ुबूल’ पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं। विशाल मिश्रा का संगीत फिल्म की कहानी में गहराई और आत्मा जोड़ता है, और इमरान व यामी की भावनात्मक प्रस्तुतियों के साथ यह गीत और भी खास बन जाता है। यह सिर्फ एक गाना नहीं, एक खूबसूरत सफर की शुरुआत है।”

हक़, एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है। यह फिल्म जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बवेजा स्टूडियोज़ के सहयोग से बनाई गई है। फिल्म 7 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

“क़ुबूल” अब जंगली म्यूज़िक के माध्यम से सभी डिजिटल म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और YouTube पर उपलब्ध है।

इसे अभी YouTube पर देखें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *