
जनपद प्रभारी/पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में जनपद में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वास्तविक हकदार, पात्र वंचित व्यक्तियों को जनप्रतिनिधियों के समन्वय से आवास उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
सभी योजनाओं को समय से करें पूर्ण अन्यथा कार्यदायी संस्थाओं पर लगेगा जुर्माना।
आगरा-17.09.2024/ जनपद प्रभारी/पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जनपद में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात राजस्व विभाग की समीक्षा की गई, जिसमें राजस्व संहिता की धारा 24, 34 व धारा 33 (वरासत) के अन्तर्गत दायर कुल निस्तारित व लम्बित वादों की समीक्षा की गई तथा समयवद्ध रूप से सभी आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये आवेदनों व प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को निर्देर्शित किया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जनपद में डाक्टरों व दवाओं की उपलब्धता तथा प्रत्येक पात्र गरीब का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में फागिंग, एंटी लार्वा गतिविधियों, दवा का छिड़काव कराने के विशेष निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग व दवाओं का छिड़काव न कराये जाने की शिकायत पर जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में पशुपालन विभाग के अन्तर्गत निरश्रित गौ-वंश के संरक्षण की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि जनपद में कुल क्रियाशील स्थायी/अस्थायी व वृहद गौ-संरक्षण केन्द्रों की संख्या 84 है तथा 10 नवीन वृहद गौ-संरक्षण केन्द्रों का प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से सड़कों पर बाहर घूम रहे कुल निराश्रित गौवंश की संख्या तलब की, लेकिन सीबीओ द्वारा बाहर घूम रहे निराश्रित गौवंश की संख्या उपलब्ध न कराये जाने पर, निराश्रित गौवंश का सर्वे करने तथा जनपद में हजारों एकड़ चारागाह भूमि को चिन्हित कर उस पर हरा चारा बोये जाने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया एवं सीबीओ को प्रभावी पशु गणना कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री (ग्रामीण) के अन्तर्गत बने आवासों की समीक्षा की गई, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्राप्त लक्ष्य 417 के सापेक्ष 417 आवासों को स्वीकृत कर लिया गया है, जिसमें से 416 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य 192 के सापेक्ष 192 आवास स्वीकृत कर दिये गये हैं, जिसमें से 187 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जिस पर मा0 मंत्री महोदय ने वास्तविक हकदार, पात्र वंचित व्यक्तियों को जनप्रतिनिधियों के समन्वय से आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 40240 पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया है, जिसमें से 39276 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष का कार्य प्रगति पर है। मा0 विधायक डा0 जी0एस0 धर्मेंश ने ताज नगरी फेज-2 में 02 आवासों को चयनित पात्र व्यक्ति पर जमीन का मालिकाना हक न होने पर भी आवास आवंटित करने की शिकायत पर एडीएम स्तर के अधिकारी से जांच कराये जाने के निर्देश दिए तथा छावनी विधान सभा में कांशी राम आवास योजना के रिक्त पड़े 93 आवासों को वास्तविक पात्र व्यक्तियों को आवंटित करने के निर्देश दिए। बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार वितरण की समीक्षा की गई तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वह विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायें।
बैठक में पंचायती राज विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 141 ग्राम सचिवालयों का निर्माण के सापेक्ष 138 ग्राम सचिवालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, डीपीआरओ ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत कुल प्राप्त धनराशि का 72.38 प्रतिशत एवं पंचम वित्त आयोग के अन्तर्गत कुल प्राप्त धनराशि का 84.93 प्रतिशत का उपभोग कर लिया गया है। बैठक में अटल आवासीय विद्यालय की समीक्षा की गई, जिसमें अटल आवासीय विद्यालय तक पहुंचने हेतु रेलवे अण्डर पास में भारी जल भराव की समस्या को रखा तथा समस्त जनपद में बने रेलवे अण्डर पासों में समान स्थिति होने की शिकायत की। जिस पर आगामी बैठक में डीआरएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा केन्द्रीय रेल मंत्री को समस्या से सम्बन्धित पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 01 लाख 83 हजार 652 विद्यार्थियों का वर्तमान सत्र में नामांकन कराया गया है, जोकि कम है, जिस पर निर्देश दिए गये कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं, जिसमें कुल 1297 छात्रायें विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत हैं।
जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा कुल 15 विकास परियोजनायें संचालित हैं, जिनमें बटेश्वर मंन्दिर, कैलाश मन्दिर, शिल्पग्राम तथा छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय का निर्माण प्रमुख है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए, अन्यथा समय से पूर्ण न करने पर कार्यदायी संस्थाओं पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता की योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 16 परियोजनाएं संचालित हैं, जिसमें शहीद स्मारकों पर लाइट एंड साउंड शो, फसाद लाइटिंग, लेजर शो आदि सम्मिलित हैं, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि 22 सितम्बर को लाल किले में लाइट एंड साउंड शो, का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा में बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत अब तक 02 लाख 85 हजार 112 कृषकों को 17 किश्तों में 09 अरब 70 करोड़ 40 लाख रूपये की धनराशि हस्तान्तरित कर लाभान्वित किया जा चुका है। जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत कुल 60491 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 39724 आवेदन स्वीकृत हुए हैं तथा 846 आवेदन पत्रों का निस्तारण होना शेष है, जिस पर पीएम किसान सम्मान निधि हेतु ब्लॉक व तहसील स्तर पर कैम्प लगाकर किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को सम्मान निधि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा आगामी आलू बुआई हेतु डीएपी की खपत के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम द्वारा समय से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न करने, पारिवारिक पेंशन लाभ योजना, गंगाजल प्रोजेक्ट आदि की भी समीक्षा की तथा सम्बन्धित को उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से 62980 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 903, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत 61806, दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 17641 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। बैठक में लो0नि0वि0 की समीक्षा की तथा गढ्ढामुक्त अभियान के अन्तर्गत गढ्ढामुक्त सड़कों की सूची सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में
विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल , डा जीएस धर्मेंश, डा. धर्मपाल सिंह, चौधरी बाबूलाल, छोटेलाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधान परिषद सदस्य विजय शिव हरे, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार, सीएमओ डा. अरूण कुमार श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।