ककुआ-भांड़ई टाउनशिप का नाम अटल पुरम और टैगलाइन ए लीगेसी ऑफ विजन एंड प्रेयर्स का सुझाव

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा. 29.10.2024. आगरा विकास प्राधिकरण की ककुआ-भांडई टाउनशिप योजना का एक आकर्षक नाम और टैगलाइन सुझाव करने हेतु प्राधिकरण द्वारा कुछ दिन पहले न्यू टाउनशिप ब्रांड नेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में आगरा शहर के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और कुल 280 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं जिसमें टाउनशिप के लिए एक से बढ़कर एक नाम और टैगलाइन के सुझाव दिये गये थे। समिति द्वारा 20 प्रविष्टियां चयनित की गयी थीं। इनमें से सर्वश्रेष्ठ 5 लोगों द्वारा सुझाये गये नाम चयनित किये गये जिन्हें सम्मानित करने हेतु आज मंगलवार को आयुक्त कार्यालय के लघु सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा टाउनशिप ब्रांड नेम प्रतियोगिता के पांच विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार प्रवीन कुमार को मिला जिन्होंने टाउनशिप का नाम अटल पुरम और टैगलाइन ए लीगेसी ऑफ विजन एंड प्रेयर्स का सुझाव दिया। ईनाम राशि के रूप में 25 हजार का चेक दिया गया। द्वितीय पुरस्कार पाने वालों में दो लोग शामिल रहें, जिसमें सरिता राजपूत (अटल पुरम, अटल इरादा फाॅर योर ड्रीम्स) और निखिल दुबे (अनंथम, अनंथम सोसायटी टाउनशिप आगरा) हैं। दोनों को 15 हजार की इनाम राशि प्रदान की गयी। तृतीय स्थान पर भी दो लोगों के नाम फाइनल हुए जिसमें हिमांशु मिश्रा (अटल पुरम) और भूपेन्द्र कुमार यादव (समृद्धि, ए फ्लोरशिंग फ्यूचर अवेट्स) रहे। इनाम स्वरूप दोनों को 10 हजार की राशि प्रदान की गयी।

इस मौके पर मण्डलायुक्त  ने सभी विजेताओं को बधाई दी और बताया कि टाउनशिप हेतु सुझाये गये उपरोक्त सभी नाम और टैगलाइन को शासन में भेजा जाएगा। उनमें से जो एक नाम फाइनल होगा, उसी नाम पर ककुआ-भांडई टाउनशिप को जाना जाएगा। इस मौके पर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती एम. अरुणमौझी, सचिव श्रीमती श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य अभियंता, ओएसडी, अधिशासी अभियंता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *