
आगरा, 9 अक्टूबर। कमला नगर क्षेत्र स्थित सुभाष नगर में लोगों द्वारा घरों के आगे कई फुट लंबे रैंप नालियों पर बना लिए थे। इसकी शिकायत लोगों द्वारा नगर निगम में की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल ने लगभग एक दर्जन रैंप बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त करा दिये। कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। एक दो स्थानों पर नगर निगम की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा।
संभव दिवस में शिकायत की गई कि कुछ लोगों द्वारा घरों के आगे नालियों पर पक्के रैंप बनाकर नालियों को बंद कर दिया है। इससे नालियों की सफाई आदि नहीं होने से मच्छर पनप रहे हैं और बदबू आ रही है। इस पर प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में एसएफआई रोहित सिंह के साथ प्रवर्तन दल की टीम ने अभियान चला बुलडोजर की सहायता से रैंप ध्वस्त करा दिये।