आगरा, 26 दिसंबर। सिकंदरा क्षेत्र में चकरोड घेरकर पक्का मकान बनाने के मंसूबों को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई कर ध्वस्त कर दिया। करीब एक घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान अधबने कमरे और पक्की दीवार को नेस्तानाबूत कर दिया गया।
खसरा संख्या 606 मौजा सिकंदारा वहिस्ताबाद स्थित चकरोड पर कब्जे के प्रयास की तहसील दिवस में शिकायत के बाद कुछ दिन पूर्व ही तहसील और नगर निगम की टीम ने जांच की थी। जांच के दौरान वहां पर चकरोड का होना पाया गया था। जांच के दौरान ही लोगों को बता दिया गया था कि यह सरकारी भूमि है इस पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य अवैध होगा। इसके बावजूद दीपक चौहान पुत्र सोनपाल चौहान और योगेश उपाध्याय नाम के व्यक्तियों द्वारा सुनियोजित तरीके से बड़ी तेजी के साथ चकरोड को घेर मकान बनाया जा रहा था। इसी जानकारी आज दोपहर बाद नगर निगम प्रशासन को मिली तो सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने आर आई वैभव यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा। मौके पर पता चला कि उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा पक्का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन दल की टीम ने बुलडोजर चलवाकर बनाई गयी दीवार और अधबने कमरे को ध्वस्त कर दिया। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर भविष्य में यहां पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया गया तो संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।