आगरा। शहर में अवैध रुप से लगाये जाने वाले होर्डिंग और बैनरों की बाढ़ सी आ गई है। नगर का कोई भी मार्ग ऐसा नहीं है जहां पर पोस्टर बैनर की भरमार न हो। पिछले कुछ समय से लगातार बिगड़ रहे मौसम और तेज आंधी-पानी के दौरान बांस बल्लियों पर लगाए गए होर्डिंग हादसे का कारण बन सकते हैं। शासन स्तर से भी अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका संज्ञान लेते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने पूरे शहर को होर्डिंग बैनरों से मुक्त कराने के निर्देश दिये हैं। इसको लेकर आज गुरूवार को पूरे नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर पांच दर्जन पोस्टर बैनर ,दो यूनीपोल और 11 कियोस्क उतरवा कर नगर निगम ने जब्त कर लिया।
ताजनगरी को नो होर्डिंग जोन की श्रेणी में आता है। नगर क्षेत्र में कहीं भी होर्डिंग बैनर नहीं लगाये जा सकते हैं। इसके बावजूद शहर के अधिकांश प्रमुख मार्गों पर सामाजिक,धार्मिक शैक्षणिक और राजनीतिक संस्थाओं के द्वारा अपने प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग और बैनर लगा दिये हैं। इससे ताजनगरी की सुंदरता पर बट्टा लगने के साथ ही नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने इसे संज्ञान में लेते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को इनके खिलाफ बृहद अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में गुरुवार को राजस्व विभाग की टीमों ने पूरे नगर में अभियान चला कर एमजी रोड, सिकंदरा बोधला रोड, फतेहाबाद रोड, अर्जुन नगर खेरिया मोड़, टेढी बगिया हाइवे समेत तमाम अन्य मार्गों पर कार्रवाई अवैध बैनर पोस्टरों को उतरवा कर जब्त कर लिया। वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आगरा शहर नो होर्डिंग जोन में आता है अतः वे इसका ध्यान रखते हुए शहर में कहीं भी पोस्टर बैनर न लगाएं। नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।