आगरा.09.01.2025.आज अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु व जिला वाणिज्य बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
सर्व प्रथम अपर जिलाधिकारी ने विगत बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर दिए निर्देशों के अनुपालन में कृत कार्यवाही तलब की जिसमें बताया गया कि विगत बैठक में,हाथरस रोड पर स्थित मच्छी पुलिया पर एनएचएआईं द्वारा उचित डिजाइनिंग / डिवाइडर का कट ठीक न होने के कारण यातायात व्यवस्था खराब होने के सम्बन्ध में प्रकरण को रखा गया था। जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित से अनुपालन आख्या तलब की जिसमें बताया गया कि प्रकरण परियोजना निदेशक,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,द्वारा अवगत कराया है कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी, साईट,इन्जीनियर एन.एच.ए.आई., आगरा एवं उनके कार्यालय के प्रतिनिधि द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त स्थल पर बनाये गये डिजाइनिंग / डिवाइडर का कट ठीक है यदि डिवाइडर को छोटा किया गया, तो उक्त स्थल पर अधिक दुर्घटना हो सकती हैं। ट्रैफिक पुलिस को उक्त सम्बन्धित बिन्दु से अवगत करा दिया गया है।
औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई, आगरा में स्थित भूखण्ड / शेड के ट्रान्सफर व संविधान परिवर्तन सम्बन्धी प्रकरणों में स्टाम्प शुल्क की जानकारी उपलब्ध कराये जाने विषयक प्रकरण में बताया गया कि उक्त हेतु संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है आख्या प्राप्त होते ही जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक में
रामबाग चौराहा एवं मच्छी पुलिया हाथरस रोड पर यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में समस्या पर विगत बैठक में निर्देशित किया गया था कि यातायात पुलिस द्वारा मुख्य चौराहों, मार्गों पर पीएच सिस्टम लगाकर कंट्रोल रूम से जोड़कर गलत जगह पर खड़े वाहनों को हटाए जाने के अनाउंसमेंट किए जाने की कार्यवाही की जाए उक्त के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त यातायात, कमिश्नरेट, ने अवगत कराया गया है कि आगरा महानगर के 43 चौराहों / तिराहों पर लगे कैमरों में देखकर लगातार अनाउंसमेंट किया जाता है, रामबाग चौराहे पर पी.ए. सिस्टम खराब है, जिस कारण वहाँ अनाउंसमेंट नहीं सुना जाता है इस सम्बन्ध में स्मार्ट सिटी नगर निगम को पत्राचार किया जा चुका है अपर जिलाधिकारी ने तत्काल सिस्टम को ठीक कराने के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र, फाउण्ड्री नगर, आगरा में तथा प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रकरण पर परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, – आगरा ने अवगत कराया है कि – औद्योगिक क्षेत्र, फाउण्ड्री नगर, आगरा में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमणकारियों को – नोटिस दिये जा चुके हैं।
बैठक में बोदला-बिचपुरी रोड पर स्थित औद्योगिक इकाईयों में विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग की बहुत अधिक समस्या है के प्रकरण में बताया गया कि अधि०अभियन्ता, वि०वि० खण्ड- द्वितीय, द०वि०वि०नि०लि०, आगरा ने अवगत कराया कि ऐसी औद्योगिक इकाईयाँ जिनके कारण फॉल्ट हुआ एवं शटडाऊन लेने हेतु फीडर को ट्रिप किया गया का 03 माह का विवरण उपलब्ध कराया गया है, साथ ही अवगत कराया है कि ऐसी औद्योगिक इकाईयों को प्रोटेक्शन प्रणाली सुचारू करने हेतु नोटिस प्रेषित किये जा चुके हैं।
औद्योगिक क्षेत्र, फाउण्ड्री नगर, आगरा के समीप चार पुलिया रोड से केके नगर को जाने वाली जीर्ण-शीर्ण रास्ते के विकास / जीर्णोद्वार के सम्बन्ध में प्रकरण को रखा गया जिसमें बताया गया कि प्रकरण के सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, आगरा द्वारा अवगत कराया है कि चार पुलिया रोड से केके नगर को जाने वाले रास्ते को निर्माण – कराये जाने हेतु व्ययानुमान आगणन धनांक रू0. 35.045 लाख है जिसकी पत्रावली स्वीकृति हेतु अग्रसारित कर दी गई है स्वीकृति उपरांत कार्य को प्राथमिकता पर कराया जायेगा। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र, सिकन्दरा, साईट-सी, आगरा में नये लग रहे अनाधिकृत खोकों एवं तख्त को हटवाये जाने विषयक प्रकरण पर बताया गया कि क्षेत्रीय प्रबन्धक / वरिष्ठ प्रबन्धक (सिविल), उ०प्र० राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, आगरा को पत्र प्रेषित किये जाने के साथ ही कार्यालय स्तर से दूरभाष पर सम्पर्क कर प्रकरण के सम्बन्ध में आख्या चाही गई। आख्या अप्राप्त है जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रगट की तथा आगामी बैठक में कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में नामनेर चौराहे पर रोडवेज बसों तथा वाहनों के भारी दबाव तथा रास्ते में टेलीफोन के पोल खड़े होने से जाम की समस्या को उठाया गया, अपर जिलाधिकारी ने अपर नगरायुक्त को निष्प्रयोज्य खंभे हटाने को निर्देशित किया। बैठक में अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव,संबंधित विभागों के अधिकारीगण सहित उद्योग तथा वाणिज्य बंधु के सदस्यगण मौजूद रहे।