आगरा, 27 फरवरी। नगर निगम की ओर से यमुना आरती स्थल पर गुरुवार को बृज की रासलीला को देखने के लिए जनसमूह उमड़ पड़ा। भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की दिव्य लीलाओं का सजीव मंचन देख लोग भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम को मूर्त रुप देने वाली श्याम के लाडले की मंडली के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण के बालपन,गोपियों संग रास एवं गोवर्धन लीला जैसी घटनाओं का सुंदर मंचन किया। भजन कीर्तन की मधुर ध्वनि और संकीर्तन के बीच पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
नगर निगम द्वारा इस आयोजन को जीरो वेस्ट कार्यक्रम के रूप में विकसित किया गया है जिसके तहत पॉलिथीन के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है । नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर कई महत्वपूर्ण पहल की जा रही हैं जिसमें होम कंपोस्टिंग ,कचरा पृथक्करण, पॉलीथिन प्रतिबंध प्रमुख हैं। इसके अलावा नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सिटिजन फीडबैक में भाग लेने को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।