वैलेंटाइन वीक में लौटेगा पुरानी मोहब्बत का जादू, सिद्धांत–मृणाल की ताज़गी भरी रोमांटिक केमिस्ट्री चर्चा में

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग)। ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स ने अपनी नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ का फर्स्ट लुक बड़े ही अनोखे और दिलकश अंदाज़ में जारी किया। टीज़र सामने आते ही दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ गया है। मॉडर्न लव स्टोरीज़ के दौर में ओल्ड स्कूल रोमांस की यह ताज़ा पेशकश न सिर्फ खूबसूरत दिख रही है, बल्कि देखने वालों के दिल में एक मीठी टीस भी छोड़ जाती है। सौम्य रंगों, एनीमेशन ट्रीटमेंट और सुरीली धुनों से सजा यह अनाउंसमेंट वीडियो दर्शकों की पहली ही नज़र में दिल जीतने में कामयाब रहा है।

फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं, जो भावनाओं को बेहद सादगी और सहजता से पेश करने के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी अपने अभिनय के नए रंग दिखाते नज़र आएंगे, वहीं मृणाल ठाकुर अपनी गहरी और संवेदनशील अदाकारी से कहानी को और प्रभावशाली बनाती दिखेंगी। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को वैलेंटाइन वीक की सबसे खूबसूरत जोड़ी बताया जा रहा है।

टीज़र वीडियो में शहर को यादों के नरम रंगों में रंगा गया है—न भारी संवाद, न अतिरंजित ड्रामा, बस दिल को छू जाने वाले दृश्य। यह माहौल किसी पुराने एलबम के पीले पड़ चुके पन्नों में छुपी मोहब्बत की मीठी यादों जैसा एहसास कराता है। बैकग्राउंड में बजता संगीत एक साथ नया भी लगता है और पुरानी धुनों की गर्माहट भी समेटे हुए है, जो देखते ही मन को सुकून देता है।

फिल्म का संगीत भी इसके मुख्य आकर्षणों में माना जा रहा है। ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने किया है, और इसे रवि उदयवार फिल्म्स के सहयोग से बनाया जा रहा है।

मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की यह खूबसूरत प्रेम कहानी 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *