मुंबई (अनिल बेदाग): बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद अब ‘हाउसफुल 5’ ने टेलीविज़न पर भी इतिहास रच दिया है। स्टार गोल्ड पर हुए इसके वर्ल्ड टीवी प्रीमियर को 4.65 करोड़ दर्शकों और 1.91 करोड़ घरों ने देखा। दो अलग-अलग क्लाइमेक्स—हाउसफुल 5A और 5B—का यह अनोखा प्रयोग दर्शकों को बेहद पसंद आया, जिसने इसे अक्षय कुमार की साल की सबसे बड़ी टीवी रिलीज़ बना दिया।
स्टार गोल्ड ने इस साल की टॉप मूवी प्रीमियर सूची में लगातार हिट फ़िल्में दी हैं—स्त्री 2, छावा और अब हाउसफुल 5। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इसे अपनी टीम के लिए “गर्व का पल” बताया, वहीं अक्षय कुमार ने दर्शकों के अपार स्नेह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
तरुण मंसुखानी के निर्देशन में बनी इस मनोरंजक फ़िल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा ने अपने हास्य और अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया।
‘हाउसफुल 5’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अक्षय कुमार की कॉमेडी टाइमिंग और साजिद नाडियाडवाला का प्रोडक्शन वैल्यू दर्शकों को हर बार कुछ नया और मज़ेदार पेश करता है।
-Up18News
